Ram Janmotsav: राम जन्मोत्सव को लेकर उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के अयोध्या में सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किये गए हैं. लाखों श्रद्धालु अयोध्या (Ayodhya)पहुंच रहे हैं. अयोध्या में राम जन्मोत्सव को लेकर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की विश्व हिंदू परिषद (Vishwa Hindu Parishad) की अपील रंग ला रही है. लाखों श्रद्धालु अयोध्या पहुंच चुके हैं और आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. इसे लेकर अयोध्या की पुलिस और प्रशासनिक महकमे ने खासी तैयारी की है. श्रद्धालुओं की सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं.


हर जगह सुरक्षाबल तैनात
अयोध्या में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की आमद को देखते हुए सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं. पूरे मेला क्षेत्र को 6 जोन और 27 सेक्टरों में बांटा गया है. प्रत्येक जोन में तैनात किए गए सुरक्षाबलों की निगरानी के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है. वहीं सुरक्षा को लेकर सिविल पुलिस के साथ पीएसी फोर्स सीआरपीएफ, बीएसएफ की टीम बनाई गई है. भीड़ के बीच में ही जगह जगह लोगों के सामान चेक किए जा रहे हैं और पहचान पत्र भी देखे जा रहे हैं.


Ayodhya में बेहद भव्य तरीके से मनायी जाएगी रामनवमी, रामलला को लगेगा 50 व्यंजनों का भोग, लाइव प्रसारण भी होगा


ड्रोन और सीसीटीवी से निगरानी
अयोध्या के पूरे मेला क्षेत्र में वाहनों को प्रतिबंधित कर दिया गया है और संवेदनशील स्थलों पर अतिरिक्त फोर्स तैनात कर दी गई है. श्री राम जन्मभूमि परिसर के आसपास के क्षेत्रों में लोगों के घरों पर भी फोर्स की तैनाती की गई है. सुरक्षा व्यवस्था को नियंत्रित करने के लिए ड्रोन कैमरे की मदद ली जा रही है और सीसीटीवी के जरिए पूरे मेला क्षेत्र की निगरानी के लिए कंट्रोल रूम बनाया गया है. सरयू नदी में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के स्नान को देखते हुए एनडीआरएफ की टीमें तैनात की गई हैं.




एसएसपी ने क्या बताया
अयोध्या  के एसएसपी शैलेश पांडे ने बताया, बीती रात से श्रद्धालु मेला क्षेत्र में आने लगे हैं. श्रद्धालुओं की संख्या धीरे-धीरे बढ़ रही है. व्यापक सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित कराई गई है. 6 जोन और 27 सेक्टर बनाये गए हैं और वहां फोर्स की तैनाती की गई है. सिविल पुलिस, पीएसी और बीएसएफ के अलावा हमारे पास सीआरपीएफ भी है. नदी तट पर सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित रहे उसके लिए जल पुलिस, पीएसी, एनडीआरएफ की टीम भी लगी है. हमारी टीम में एटीएस भी लगी हुई है. पूरा उद्देश्य है कि मेला सुरक्षित संपन्न कराया जाए. 




ये भी व्यवस्था है
एसएसपी ने कहा, जो भी श्रद्धालु आ रहे हैं वे अयोध्या से अच्छा अनुभव लेकर जाएं इसलिए उनकी सुविधा का पूरा ध्यान रखा जा रहा है. हमारी पूरी प्राथमिकता है कि सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुगमता से दर्शनार्थियों को एक अच्छा अनुभव हो. इस पूरे उद्देश्य से मेला प्रबंधन की कार्रवाई संपन्न कराई जा रही है. भारी संख्या में आसपास के जनपद और अन्य राज्यों से वाहन आते हैं. चार पहिया वाहन, बड़े वाहन, ट्रैक्टर ट्राली के पार्किंग के लिए पार्किंग बनाई गई है. पहले के वर्षों से इस बार ज्यादा पार्किंग की व्यवस्था है. रूट डायवर्जन प्लान बताया गया है. मेला क्षेत्र में वाहनों का प्रवेश वर्जित है. पार्किंग और डायवर्जन की व्यापक व्यवस्था है. 


UP News: राहुल गांधी के गठबंधन वाले बयान पर मायावती ने दिया जवाब, कहा- अपना बिखरा घर संभाल लें