Uttar Pradesh News: यूपी के अयोध्या (Ayodhya) में राम मंदिर (Ram Mandir) का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है. जल्द ही रामलला भव्य मंदिर में विराजेंगे. वहीं अयोध्या में रामलला (Ramlala) के सेवकों की सैलरी बढ़ा दी गई है. रामलला के प्रधान पुजारी की सैलरी अब 25 हजार रुपये हो गई है तो वहीं रामलला के सहायक पुजारी को 20 हजार प्रति माह वेतन दिया जाएगा. सहायक पुजारी इसके पहले 15 हजार प्रति माह वेतन पाते थे. यहां 4 सहायक पुजारी दिन रात रामलला की सेवा में लगे रहते हैं. पुजारियों की यह सैलरी राम मंदिर ट्रस्ट ने बढ़ाई है. पहले पुजारियों की सैलरी इसकी लगभग आधी थी. सैलरी को अब लगभग दोगुना कर दिया गया है. 


रामलला के मुख्य पुजारी का नाम आचार्य सत्येंद्र दास है. उनका वेतन पहले 15 हजार था जिसे ट्रस्ट ने बढ़ाकर 25 हजार प्रति माह कर दिया है. जो कर्मचारी 8 हजार पा रहे थे उन्हें अब 15 हजार मिलेंगे. वहीं सैलरी बढ़ने से पुजारियों में खुशी का माहौल है. पुजारियों ने इसके लिए श्री राम जन्म भूमि ट्रस्ट को धन्यवाद दिया है.


भव्य राम मंदिर की तस्वीरें
बता दें कि अयोध्या में राम मंदिर अब आकार ले रहा है. इसके पहले निर्माणाधीन भव्य राम मंदिर की तस्वीरें सामने आईं थीं. ये तस्वीरें इतनी खूबसूरत हैं कि देखने वाले देखते ही रह गए. इसमें मंदिर का पूरा क्षेत्र दिखाई दे रहा है. तस्वीरों से साफ पता चल रहा है कि मंदिर का कितना निर्माण कार्य पूरा हो चुका है. तस्वीरें देखकर ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि मंदिर कितना भव्य और बड़ा होगा. 


देशभर के करोड़ों राम भक्तों को मंदिर के बनकर तैयार हो जाने का इंतजार है, ताकि वे रामलला के दर्शन उनके स्थायी निवास में कर सकें. मंदिर निर्माण के लिए कई राज्यों से पत्थर और लकड़ियां मंगाई गईं हैं. उम्मीद है कि अगले साल यानी 2024 तक मंदिर में रामलला विराजमान हो जाएंगे. 


अयोध्या में भव्य Ram Mandir निर्माण की नई तस्वीरें जारी, लेटेस्ट फोटो में देखें कितना बनकर हुआ तैयार