Uttar Pradesh News: देशभर में नवरात्रि (Navratri 2022) का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है. कोरोना काल खत्म होने के बाद इसबार लोगों में जबर्दस्त उत्साह देखने को मिल रहा है और लोग बढ़ चढ़कर धार्मिक आयोजनों में हिस्सा ले रहे हैं. उत्तर प्रदेश में अयोध्या की रामलीला (Ayodhya Ramlila 2022) से इसबार रिकॉर्ड संख्या में दर्शक जुड़े. दावा है कि 25 करोड़ लोगों ने यह रामलीला देखी. कल यानी मंगलवार को इस रामलीला का आठवां दिन था. आज यह संख्या और भी बढ़ेगी. इस रामलीला का लाइव टेलीकास्ट किया गया. इसका ऑनलाइन और दूरदर्शन पर सीधा प्रसारण किया गया.
रामलीला आयोजन समिति का दावा
अयोध्या की रामलीला को दूरदर्शन और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अभी तक 25 करोड़ से ज्यादा लोग देख चुके हैं. रामलीला आयोजन समिति का दावा है कि यह दुनिया की सबसे बड़ी रामलीला बन गई है. इससे पहले इतने अधिक लोगों ने कोई भी रामलीला नहीं देखी. बता दें कि शारदीय नवरात्र पर देशभर में रामलीला का आयोजन किया जा रहा है. पूरे देश समेत अयोध्या में दुर्गा पूजा की धूम है. रामलीला कमेटी के अध्यक्ष सुभाष मलिक का दावा है कि पिछले साल हुई रामलीला को 22 करोड़ लोगों ने देखा था लेकिन इसबार यह रिकॉर्ड टूट गया है.
इन बड़े फिल्मी सितारों ने निभाया रोल
नवरात्रि के अवसर पर पांच अक्टूबर तक चलने वाली इस रामलीला में कई फिल्मी सितारों ने रोल निभाया. इस रामलीला में बीजेपी सांसद रवि किशन केवट और बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने परशुराम का किरदार निभाया. फिल्म अभिनेता बिंदू दारा सिंह हनुमान की भूमिका में नजर आए. गजेंद्र चौहान राजा जनक बने थे. भगवान राम का किरदार राहुल बुचर ने निभाया. इन बड़े कलाकारों के अभिनय से लोग बेहद प्रभावित हुए.