UP Assembly Election 2022: सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की पत्नी डिंपल यादव (Dimple Yadav) द्वारा दिए गए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के भगवा कपड़े को लेकर जंग वाले बयान पर अयोध्या के संतों ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. संतों ने नाराजगी जताते हुए कहा भगवा पर टिप्पणी ऐसे लोग कर रहे हैं जिनके हाथ खून से रंगे हैं. सत्येंद्र दास वेदांती ने कहा, डिंपल यादव मुख्यमंत्री के कपड़े ही नहीं भारत की अस्मिता पर प्रश्न चिन्ह उठा रही हैं. सपा सुप्रीमो की पत्नी ने संतो के वस्त्र पर नहीं भारतीय संस्कृति पर कटाक्ष करने का काम किया है.
माफ नहीं किया जाएगा-सत्येंद्र
इतना ही नहीं सत्येंद्र दास वेदांती ने आगे कहा कि डिंपल यादव सिंदूर नहीं धारण करती हैं और ना ही मंगलसूत्र पहनती हैं. ऐसे लोग भगवा पर कटाक्ष कर रहे है जिसको भारतीय संस्कृति का ज्ञान नहीं है. यह दुर्भाग्यपूर्ण है. भगवा पर कटाक्ष करने वालों को कभी माफ नहीं किया जाएगा. रामा दल ट्रस्ट के अध्यक्ष कल्कि राम ने कहा कि डिंपल यादव को सनातन धर्म के रीति रिवाज का पता नहीं है. सुहागिन स्त्री होने के बावजूद इनके मांग में सिंदूर और गले में मंगलसूत्र नहीं है.
अखिलेश योगी के पैरों की धूल भी नहीं-कल्कि राम
कल्कि राम ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि ये लोग मुख्यमंत्री के कपड़ों के रंग पर टिप्पणी कर रहे हैं. अखिलेश यादव मुख्यमंत्री के पैरों की धूल भी नहीं हैं. सीएम योगी मुख्यमंत्री बाद में है पहले देश के तमाम प्रतिष्ठित मठ मंदिरों के अध्यक्ष हैं. महान संत पर टिप्पणी करके बहुत ही गलत काम किया गया है. सबसे पहले डिंपल यादव मांग में सिंदूर और गले में मंगलसूत्र पहनें. सफेद साड़ी पहनने वाली औरत भगवा पर उंगली उठा रही है यह दुर्भाग्यपूर्ण है. भगवा पूरे विश्व में परचम लहरा रही है. संत समाज ने चुटकी लेते हुए कहा कि अखिलेश यादव ने 11 मार्च को दिल्ली से लंदन का टिकट कटा लिया है.
ये भी पढ़ें:
Etawah News: यूक्रेन से छात्रा के लौटने पर घर में खुशी का माहौल, सुनाई आपबीती तो भावुक हुए लोग
UP Election 2022: क्या यूपी चुनाव के बाद BJP के साथ आएगी BSP? मायावती ने दिया जवाब