उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के आजमगढ़ और रामपुर के उपचुनाव (Azamgarh and Rampur by-elections) में बीजेपी की धमाकेदार जीत को लेकर के अयोध्या के संतो (Ayodhya saints) ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. संत समाज ने कहा कि अब भाई भतीजावाद नहीं विकास चल रहा है. अब कोई किसी का गढ़ नहीं जनता जागरुक हो चुकी है और विकास और भ्रष्टाचार मुक्त प्रदेश चाहती है. जनता अब किसी भी लोकसभा सीट को किसी का गढ नहीं मानती. लोग विकास के साथ हैं, मोदी और योगी के डबल इंजन की सरकार से लोग प्रभावित हैं इसीलिए आजमगढ़ और रामपुर में कमल खिला है. जनता भाई भतीजावाद से मुक्ति चाहती है.


हनुमानगढ़ी के महंत ने क्या कहा
हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास ने कहा कि, उत्तर प्रदेश की जनता भाई भतीजावाद से मुक्ति चाहती है. प्रदेश दंगा, अपराध और भ्रष्टाचार से मुक्ति की ओर चल पड़ा है. जनता कार्य और विकास देखती है किसी का गढ़ नहीं मानती. इसी का परिणाम है कि रामपुर और आजमगढ़ में कमल खिल गया. पूरे देश की आम जनमानस उन लोगों से छुटकारा चाह रही है जो कुंडली मारकर 70 वर्षों से बैठे थे. वे लोग जीवन पर्यंत विधानसभा और लोकसभा सीट को अपना गढ़ बताते थे. अब हिंदुत्व और सबका साथ सबका विकास के साथ जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कार्यशैली है उसको देखकर कमल का बटन दबा रहे हैं.


UP Breaking News Live: आज मास्टरमाइंड जावेद पंप के घर बुलडोजर एक्शन के खिलाफ याचिका पर इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई


रामलला के प्रधान पुजारी ने क्या कहा
रामलला के प्रधान पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने आजमगढ़ से बीजेपी की जीत दर्ज कराने वाले दिनेश लाल यादव निरहुआ को बधाई देते हुए अयोध्या में रामलला की शरण में जीत का जश्न मनाने का निमंत्रण दिया. आचार्य सत्येंद्र दास ने कहा कि कोई किसी का गढ़ नहीं है. प्रधानमंत्री की विचारधारा सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास है. जनता देश का विकास चाहती है और देश में चल रहे विकास कार्यों से लोग प्रभावित हैं. बीजेपी जो कार्य कर रही है वह देश हित में है. जनता की विचारधारा है कि ऐसा व्यक्ति सत्ता में रहे जो देश का विकास करें. सर्वजन हिताय-सर्वजन सुखाय की परिभाषा को जो पूरा करता हो.


सोच समझकर वोट दिया-सत्येंद्र दास 
आचार्य सत्येंद्र दास ने कहा कि, सभी लोगों ने आजमगढ़ और रामपुर में जात-पात पर चुनाव लड़ा. चाहे अखिलेश यादव हों या फिर आजम खान हों दोनों लोगों ने जाति पर चुनाव लड़ा है. दोनों ही सीटों पर यादव और मुस्लिम वर्ग के लोगों ने सोच समझकर बीजेपी को वोट दिया. यह जीत बहुत महत्व रखती है. आचार्य सत्येंद्र दास ने दिनेश लाल यादव निरहुआ को अयोध्या आने का निमंत्रण देते हुए कहा कि, दिनेश लाल यादव रामलला के दरबार में आकर दर्शन कर अपनी जीत का जश्न मनाएं जिससे भविष्य में उनके ऊपर कोई कठिनाई ना आए और सदा विजई रहें.


Azamgarh Bypolls Result 2022: आजमगढ़ उपचुनाव में प्रचार करने क्यों नहीं गए अखिलेश यादव, निरहुआ ने बताई ये वजह