Ayodhya News: सरयू तट पर विकलांग व्यक्ति की पीट पीटकर हत्या से अफरा-तफरी, महिला ने बताया आंखों देखा हाल
स्थानीय लोगों का कहना है कि मृतक श्याम विकलांग था. घाट के किनारे भीख मांगकर अपना जीवन यापन करता था. किसी बात को लेकर किसी से विवाद हुआ और रात लगभग 1 बजे 2 लोगों ने मृतक श्याम की निर्मम पिटाई की.
Ayodhya News: अयोध्या के सरयू तट पर एक 40 वर्षीय अधेड़ की ईंट और डंडे से निर्मम पिटाई करके हत्या कर दी गई. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक घुमंतू प्रवृत्ति के लोगों का आपस में किसी बात को लेकर विवाद हुआ जिसके बाद दो लोगों ने एक विकलांग युवक की निर्मम पिटाई की. उसके सिर और चेहरे पर कई वार किए. जिसके बाद खुले में ही वह पूरी रात पड़ा रहा. सुबह जब स्थानीय लोग सरयू स्न्नान और पूजा पाठ के लिए पहुंचे तो पता चला. लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.
मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस से घायल को अस्पताल पहुंचाया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. स्थानीय लोगों का कहना है कि मृतक श्याम विकलांग था. घाट के किनारे भीख मांगकर अपना जीवन यापन करता था. किसी बात को लेकर किसी से विवाद हुआ और रात लगभग 1 बजे 2 लोगों ने मृतक श्याम की निर्मम पिटाई की. इसके बाद सुबह तक घाट के किनारे ही पड़े रहने के कारण उसकी मौत हो गई.
महिला ने बताया आंखों देखा हाल
घटनाक्रम को अपनी आंखों से देखने वाली वृद्ध महिला ने बताया कि रात लगभग 1 बजे घनघोर कोहरे की वजह से केवल मारने वालों की आवाज सुनाई दे रही थी. जब उन्होंने झांक कर देखा तो दो लोग मृतक श्याम की पिटाई कर रहे थे. डर की वजह से महिला ने चुप रहना ठीक समझा. प्रत्यक्षदर्शी महिला का दावा है कि जिस समय मृतक की पिटाई की जा रही थी उस समय वह कुछ भी बोल नहीं रहा था. हालांकि सुबह घाट पर पहुंचे लोगों ने घायल श्याम को देखा जिसकी सूचना पुलिस को दी और इलाज के दरमियान उसकी मौत हो गई.
जांच की जा रही-पुलिस
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नगर विजय पाल सिंह ने बताया कि कल रात एक युवक जिसका नाम श्याम है का कुछ लोगों के साथ विवाद हुआ और फिर मारपीट हुई. जिसमें उसको चोट आयी और बाद में उसकी मृत्यु हो गयी. घटना में शामिल एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है. जांच करके आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
सीसीटीवी कैमरा लगा है
वहीं स्थानीय निवासी राम दास ने कहा कि सुबह सूचना मिली थी कि एक विकलांग भिखारी का कुछ लोगों द्वारा आंख निकाल लिया गया है. उसकी पिटाई बहुत दर्दनाक तरीके से की गई है. काफी चोट आई थी और एंबुलेंस के माध्यम से पुलिस उसे अस्पताल लेकर गई. अभी जानकारी हुई है कि उसकी मृत्यु हो गई है. स्थानीय निवासी राम दास ने कहा कि घाटों पर सीसीटीवी कैमरा लगा है. बगल में पीएसी का कैंप है. चंद कदम दूरी पर पुलिस चौकी है जिसके बावजूद इतनी बड़ी घटना हो जाती है यह बहुत दुखद और दर्दनाक घटना है.
स्थानीय संतों का कहना है कि घाटों पर भिक्षाटन करने वाले लोगों के भेष में अपराधिक तत्व भी घूम रहे हैं. ये भिखारी आए दिन श्रद्धालुओं को भी परेशान करते हैं. हमेशा सुरक्षा को लेकर संवेदनशील कही जाने वाली अयोध्या में इतनी बड़ी दुस्साहसिक घटना से सुबह से ही अफरा-तफरी का माहौल है. हालांकि प्रशासन इस बात पर पर्दा डाल रहा था लेकिन स्थानीय लोगों की सक्रियता के बाद यह मीडिया की सुर्खियों में आया और जिसके बाद लोग जान पाए.
ये भी पढ़ें:
UP Election 2022 : समाजवादी पार्टी को मिला देश के सबसे बड़े आदमी का साथ, जानिए उसके बारे में सबकुछ