Ayodhya पहुंचे शिवसेना सांसद संजय राउत, राज ठाकरे का दौरा रद्द होने पर दिया बड़ा बयान
Ayodhya पहुंचे Shiv Sena leader Sanjay Raut ने कहा, बृजभूषण शरण सिंह द्वारा राज ठाकरे का विरोध उनकी भावना है. उन्होंने Uttar Pradesh के लोगों की भावनाओं को आवाज दी है.
![Ayodhya पहुंचे शिवसेना सांसद संजय राउत, राज ठाकरे का दौरा रद्द होने पर दिया बड़ा बयान Ayodhya Uttar Pradesh Shiv Sena MP Sanjay Raut arrived spoke on Aaditya Thackeray visit Raj Thackeray ANN Ayodhya पहुंचे शिवसेना सांसद संजय राउत, राज ठाकरे का दौरा रद्द होने पर दिया बड़ा बयान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/06/0e4601bc940a757dd70e8114fb08109d_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
शिवसेना नेता और महाराष्ट्र से सांसद संजय राउत (Shiv Sena leader Sanjay Raut) उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के अयोध्या (Ayodhya) पहुंचे. उन्होंने यहां हनुमानगढ़ी (Hanumangarhi) और राम जन्मभूमि (Ram Janmabhoomi) में रामलला का दर्शन किया. इसके बाद संजय राउत ने कहा कि, आदित्य ठाकरे का 15 जून को अयोध्या दौरा प्रस्तावित है. मैं इसकी तैयारियों के सिलसिले में यहां आया हूं. 15 जून को आदित्य ठाकरे रामलला और हनुमानगढ़ी का दर्शन पूजन करेंगे और इसी दिन शाम को सरयू आरती में शामिल होंगे. शिवसेना नेता ने दावा किया कि, आदित्य ठाकरे का अयोध्या दौरा राजनीतिक नहीं है.
राज ठाकरे के दौरे पर क्या कहा
अयोध्या पहुंचे संजय राउत ने महाराष्ट्र नवविर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे (Raj Thackeray) के अयोध्या दौरे के विरोध को लेकर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि, बृजभूषण शरण सिंह बड़े नेता हैं. हमारे उनसे मित्रवत संबंध हैं. उनके द्वारा मनसे प्रमुख का विरोध उनकी भावना है. बृजभूषण शरण सिंह ने उत्तर प्रदेश के लोगों की भावनाओं को बड़ी आवाज दी है. बता दें कि पांच जून को राज ठाकरे का अयोध्या दौरा होने वाला था जिसे उन्होंने रद्द कर दिया. उनकी यात्रा का यहां भारी विरोध हो रहा था.
ज्ञानवापी विवाद पर क्या कहा
ज्ञानवापी विवाद को लेकर संजय राउत ने कहा कि, यह मामला कोर्ट में है. सभी पक्षों ने कहा है कि न्यायालय का निर्णय मान्य होगा. अयोध्या के निर्णय को सभी ने माना है. उसी तर्ज पर ज्ञानवापी के मामले को भी मान लेंगे. असली और नकली के पोस्टर विवाद पर संजय राउत ने कहा कि, असली 15 जून को आ रहा है नकली का नहीं है पता. असली नकली का फैसला महाराष्ट्र की जनता हमेशा करती है. काशी और मथुरा हमारी श्रद्धा और भावना है. उसपर कोई विवाद नहीं है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)