Ayodhya News: अयोध्या में भगवान राम लला का भोग लगा हुआ प्रसाद राम भक्तों में वितरित किए जाने की पहल श्री राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट  (Shri Ram Janmabhoomi Teerth Kshetra Trust) ने शुरू की है. आज दोपहर 12:00 बजे से भगवान राम लला  (Ram Lalla) का भोग लगा हुआ प्रसाद अयोध्या आने वाले हर राम भक्तों को भोजन के रूप में दिया जा रहा है. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट आज से भगवान राम लला का भोग लगा हुआ भोजन प्रसाद राम भक्तों में वितरित कर रहा है. 


रामलला का भोजन प्रसाद पाकर राम भक्त भी अभिभूत हैं और ट्रस्ट की भूरी भूरी प्रशंसा कर रहे हैं. उनका कहना है कि ऐसे लोग बहुत ही सौभाग्यशाली होते हैं जिन्हें भगवान राम लला का भोग लगा हुआ भोजन प्रसाद मिले और यह प्रसाद हमें मिला है, हम अभिभूत हैं, हमने अपने परिवार के संग भोजन किया है.


बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालु
बता दें कि भगवान श्री राम लला का भोग लगा हुआ भोजन प्रसाद आज से श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट भगवान राम लला के भक्तों में वितरित कर रहा है. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कैंप कार्यालय से मात्र 100 मीटर की दूरी पर स्थित विश्व हिंदू परिषद प्रांगण है. यहां अयोध्या आने वाले 1000 व्यक्तियों को एक बार में बैठाकर रामलला का भोग लगा हुआ भोजन परोसा जा रहा है. 


भोजन प्रसाद बिल्कुल साफ सफाई के साथ हर आम और खास आदमी को एक साथ बैठा करके दिया जा रहा है. भगवान राम लला के भोजन प्रसाद की खबर से राम भक्तों में भी उत्साह है. बड़ी संख्या में श्रद्धालु रामलला का भोग लगा हुआ भोजन ग्रहण करने परिवार के संग पहुंचे हैं.


Nepal PM in Varanasi: काशी के आतिथ्य से बेहद खुश हैं नेपाल के पीएम शेर बहादुर देउबा, पत्नी बोलीं- दोनों देशों के बीच और गहरा हो संबंध


कबतक परोसा जाएगा भोजन प्रसाद
कार्यक्रम के मुख्य प्रभारी धीरेश्वर ने बताया कि ट्रस्ट के पदाधिकारियों में यह भावना जागृत हुई थी कि रामनवमी के मौके पर राम भक्तों के बीच रामलला का भोग लगा हुआ भोजन प्रसाद वितरित किया जाए. यह राम भक्तों में भोजन प्रसाद परोसने की योजना 16 अप्रैल तक है. हमारी भावना यह है कि रामलला का भोग लगा हुआ भोग प्रसाद राम भक्तों को मिलता रहे. जो भी राम लला का दर्शन करने आए हैं वे सभी लोग एक समान रुप में भोजन प्रसाद ले रहे हैं. यह इस बात का संदेश दे रहा है कि संपूर्ण हिंदू समाज एक है और सभी भेदभाव से रहित हैं.


श्रद्धालु ने क्या कहा
लखनऊ से सपरिवार दर्शन करने अयोध्या पहुंची महिला श्रद्धालु मंजू दुबे ने बताया कि दर्शन मार्ग पर मौजूद लोगों के द्वारा हमें यहां भेजा गया और यह बताया गया कि भगवान राम लला का भोग लगा हुआ भोजन प्रसाद बांटा जा रहा है. यहां भोजन करके बहुत ही अच्छा लगा. बहुत ही साफ सफाई के साथ यहां भगवान राम लला का भोग प्रसाद खिलाया जा रहा है. यहां पर हम पहली बार आए थे और आज हमें यहां परिवार के साथ भगवान राम लला का भोजन प्रसाद ग्रहण करने के बाद बहुत ही अच्छा लगा.


UP Politics: सपा विधायक शहजिल इस्लाम के खिलाफ हिन्दू युवा वाहिनी ने किया प्रदर्शन, FIR की मांग की