Ayodhya Ram Mandir: रामलला के गर्भ गृह के प्रथम शिला के पूजन का अनुष्ठान शुरू, 40 नामचीन वैदिक ब्राह्मण कर रहे पूजन
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के अयोध्या (Ayodhya) में भगवान राम लला के गर्भ गृह के प्रथम शिला के पूजन का अनुष्ठान राम जन्मभूमि (Ram Janmabhoomi) परिसर में शुरू हो गया है.
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के अयोध्या (Ayodhya) में भगवान राम लला के गर्भ गृह के प्रथम शिला का पूजन 1 जून को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) करेंगे. इस पूजन का अनुष्ठान राम जन्मभूमि (Ram Janmabhoomi) परिसर में कल से शुरू हो गया. इसमें पूरे देश के 40 विद्वान ब्राह्मण रामलला (Lord Ram Lalla) के गर्भ गृह निर्माण के निमित्त होने वाले अनुष्ठान का पूजन अर्चन कर रहे हैं.
कल से राम जन्म भूमि में अनुष्ठान का शुभारंभ हुआ है. दो पालियों में राम जन्म भूमि परिसर में अनुष्ठान चलेगा. प्रथम पाली में देश भर से आए 40 विद्वान सुबह 8:00 बजे से 11:15 बजे तक गर्भ गृह स्थल पर अनुष्ठान करेंगे तो शाम 3:00 बजे से 6:15 बजे तक अनुष्ठान किया जाएगा.
नामचीन वैदिक ब्राह्मण मौजूद
अनुष्ठान में 40 वैदिक विद्वान दुर्गा सप्तशती, विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करेंगे जिसमें देशभर के नामचीन वैदिक ब्राह्मण मौजूद हैं. बनारस, अयोध्या, राजस्थान सिद्धार्थनगर, बंगाल और दिल्ली समेत देशभर के 40 विद्वान राम जन्मभूमि परिसर में अनुष्ठान कर रहे हैं. सर्वदेय अनुष्ठान का शुभारंभ वशिष्ठ पीठाधीश्वर महंत गिरीश पति त्रिपाठी ने सपत्नी पूजन करके राम जन्मभूमि परिसर में शुरुआत की है.
कितने दिन चलेगा अनुष्ठान
एक जून को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रामलला के मंदिर निर्माण के लिए निमित्त गर्भ गृह के निर्माण के पूर्व पूजन अर्चन करेंगे जिसकी तैयारियां जन्मभूमि परिसर में शुरू की गई हैं. पूरे जन्मभूमि परिसर को फूलों से सजाया जाएगा. गर्भगृह स्थल पर 5 दिन तक अनुष्ठान चलेगा. ट्रस्ट मंदिर निर्माण की शुरूआत को ऐतिहासिक बनाने के लिए तैयारियों में जुटा है.
कैंप कार्यालय प्रभारी ने क्या बताया
राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कैंप कार्यालय के प्रभारी प्रकाश गुप्ता ने बताया कि, सर्वदेय अनुष्ठान की शुरुआत कल से हुई है. सभी देवी देवताओं का आह्वान करके पूजन अर्चन का प्रारंभ आज से राम जन्मभूमि परिसर में शुरू हुआ है. अनुष्ठान 31 मई तक चलेगा. 1 जून को यज्ञ कर इस महा अनुष्ठान की पूर्णाहुति होगी. 1 जून को पूजन अर्चन करके रामलला के गर्भ गृह के पिलर पूजन किया जाएगा और ईश्वर से मनोकामना की जाएगी कि मंदिर निर्माण में किसी तरह की विघ्न बाधा ना आए.
यज्ञ आहुति के साथ होगा समापन
देश भर से वैदिक ब्राह्मण बुलाए गए हैं. राम जन्मभूमि परिसर में सुबह 8:00 बजे से 11:15 बजे तक और दूसरी मीटिंग में शाम 3:00 बजे से 6:15 बजे तक अनुष्ठान किया जा रहा है. यह अनुष्ठान प्रत्येक मीटिंग में 3:15 घंटे चल रहा है. यह अनुष्ठान 31 मई तक किया जाएगा. 1 जून को अनुष्ठान का समारोह पूर्वक समापन होगा जिसमें मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री समेत संघ और विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी ट्रस्ट के सदस्य और प्रमुख संत महंत आहुति देकर, यज्ञ कर अनुष्ठान का समापन करेंगे.