Ayodhya Water Metro: जटायु क्रूज और मोटर बोट के बाद अब सरयू में वाटर मेट्रो की होगी शुरुआत, जानें सब कुछ
UP News: कोलकाता से चलकर वाटर मेट्रो अयोध्या पहुंच चुकी है. सरयू नदीं में जटायु क्रूज और मोटर बोट के बाद चलाया जाना है. राम भक्त और पर्यटक जल विहार का आनंद ले सकेंगे.
Ayodhya News: अयोध्या आनेवाले राम भक्त और पर्यटक सरयू नदी में जल विहार का भी आनंद ले सकेंगे. जटायु क्रूज के बाद अब वाटर मेट्रो गुप्तार घाट से नयाघाट तक का सफर कराएगी. 10 जनवरी तक लग्जरी सुविधाओं से लैस बोट भी अयोध्या पहुंच रही है. यूपी की पहली वाटर मेट्रो का शुभारंभ रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने पर पीएम नरेंद्र मोदी कर सकते हैं. फ्लोटिंग जेट्टी के साथ दो वाटर मेट्रो अयोध्या पहुंच चुकी है. वाटर मेट्रो और घाट के बीच में जेटी बांध का काम करेगी. खास बात होगी कि किराया बेहद सस्ता होगा.
सरयू नदी में वाटर मेट्रो को उतारने की तैयारी
आसानी से सरयू घाट का दर्शन करने के साथ पूरी अयोध्या का भ्रमण किया जा सकेगा. मंडलायुक्त गौरव दयाल ने बताया कि फ्लोटिंग जेट्टी को गुप्ता घाट से नया घाट की शोभा बढ़ाएंगे. भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण की तरफ से एक 50 सीटर लग्जरी बोट 10 जनवरी तक अयोध्या पहुंच जाएगी. कलकत्ता में बने जेट्टी पहले पटना आए फिर पटना से 29 नवंबर को चले हैं. पटना से चलकर 12 दिसंबर को अयोध्या पहुंचे हैं. गौरव दयाल ने बताया कि दो सोलर बोट का संचालन जेट्टी के माध्यम से किया जाएगा.
प्रधानमंत्री मोदी के हाथों हो सकता है शुभारंभ
मकर संक्रांति के बाद 22 जनवरी को रामलला भव्य मंदिर में विराजमान हो जाएंगे. रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की तैयारियां जोर शोर से चल रही हैं. समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी आनेवाले हैं. माना जा रहा है कि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में आए पीएम मोदी वाटर मेट्रो सेवा का शुभारंभ कर सकते हैं. जटायु क्रूज के बाद वाटर मेट्रो का सफर राम भक्तों और पर्यटकों को तोहफा होगा. सरयू नदी में वाटर मेट्रो को उतारने की तैयारी चल रही है. वर्तमान में राम भक्तों और पर्यटकों को जटायु क्रूज की सेवा मिल रही है.