UP News: अयोध्या में भीषण गर्मी पड़ रही है. तपिश लोगों को झुलसा दे रही है. धरती पर सूरज अंगारे बरसा रहा है. उमस से लोगों की परेशानी बढ़ गई है. पारा में कमी के आसार नजर नहीं आ रहे हैं. भगवान रामलला अस्थाई मंदिर में विराजमान हैं. गर्मी से भगवान रामलला को बचाने की विशेष व्यवस्था की गई है. अस्थाई मंदिर में एसी लगाई गई है. भगवान रामलला को सूती वस्त्र पहनाए गए हैं. अस्थाई मंदिर को फूलों से सजाया गया है. फूल से गर्मी के दिनों में शीतलता का अनुभव होता है.


अयोध्या में उमस भरी गर्मी से हर कोई है बेहाल


भगवान रामलला के भोग राग में दही का इस्तेमाल हो रहा है. दही का तासीर ठंडा होता है. भगवान रामलला को दही का भोग लगा हुआ प्रसाद राम भक्तों में वितरित किया जा रहा है. एसी, फूल माला, भोग राग और दही गर्मी के दिनों में शीतलता प्रदान करते हैं. मुख्य पुजारी रामजन्मभूमि आचार्य सत्येन्द्र दास ने कहा कि गर्मी को मात देने के लिए मंदिर में एसी लगाई गई है, भगवान रामलला को सूती वस्त्र पहनाए गए हैं और अस्थाई मंदिर को फूलों से सजाया गया है.


रामलला के लिए जानें कैसी की गई है व्यवस्था


फूल शीतलता प्रदान करते हैं और भोग राग में दही का प्रयोग किया जा रहा है. दही का भोग लगा हुआ प्रसाद राम भक्तों में वितरित किया जाता है. उन्होंने कहा कि श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट भगवान रामलला की सुविधा का बहुत ध्यान रखा है. एसी लगने से गर्मी का प्रभाव रामलला पर नहीं पड़ रहा है. अयोध्या में चिलचिलाती धूप ने लोगों को परेशान कर दिया है. मौसम विभाग का कहना है कि अगले 24 घंटे तक लोगों को राहत की उम्मीद नहीं है. 


Sonbhadra: चोपन-सिंगरौली रेलवे लाइन पर बने पुल में आई दरार, चेतावनी के बावजूद गुजर रहे भारी वाहन