Ayodhya: एसडीएम ज्योति मौर्या (SDM Jyoti Maurya) नाम इन दिनों पूरे देश में चर्चा का विषय बना हुआ है. कुछ ऐसे मामले भी आ रहे हैं, जिसमें पत्नियों को ज्योति मौर्या नाम से पुकारने पर मुकदमा भी दर्ज हो रहा है. अयोध्या कोतवाली सिटी (Ayodhya Kotwali City) में भी ऐसा ही एक मामला चर्चा का विषय बना हुआ है, जहां निशा नाम की एक महिला ने पति द्वारा ज्योति मौर्या नाम कहकर अपमानित करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है. इस मामले में निशा के पति अनूप ने वही कहानी दोहरा रहे हैं, जो एसडीएम ज्योति मौर्या का पति आलोक मौर्य कह रहे हैं.
आरोपी पति अनूप के उसने टेंपो चलाकर और मेहनत मजदूरी करके अपनी बीवी को पढ़ाया. पति का आरोप है कि पढ़लिख लेने के बाद अब वह कहती है कि मैं उसके लायक नहीं हूं, वह दूसरी शादी करना चाहती है. निशा और अनूप के बीच हुए विवाद का वीडियो वायरल हुआ तो यह पूरा मामला चर्चा में आ गया. इस पूरे विवाद में ज्योति मौर्या की भी इंट्री हो गई अयोध्या जनपद के महाराजगंज थाना क्षेत्र के बरईपारा गांव की रहने वाली निशा प्रजापति की शादी रौनाही थाना क्षेत्र के कपासी गांव की अनूप प्रजापति से हुई थी.
पत्नी ने ज्योति मौर्या कहने पर दर्ज कराया मुकदमा
शादी के बाद सात जन्म तक साथ जीने मरने के वादे के साथ निशा अपनी ससुराल आ गई. शादी के लगभग 4 साल तक सब कुछ ठीक-ठाक रहा. मगर जून 2022 में निशा अपनी ससुराल से मायके गई, तो अब पति से कह रही है तुम हमारे लायक नहीं हो. अयोध्या सिटी में पति अनूप और उसके भाई प्रेम प्रजापति ने महिला को किसी दूसरे लड़के के साथ देखा तो यहीं से हो गई ज्योति मौर्या की इंट्री हो गई. इस विवाद का वीडियो वायरल होने के बाद निशा ने अपने पति और जेठ पर उसे ज्योति मौर्या कहकर अपमानित करने और अपशब्द कहने का मुकदमा दर्ज करा दिया.
महिला ने पति और उसके भाई पर लगाये ये आरोप
निशा द्वारा दर्ज कराये गए मुकदमे में कहा गया है कि, वह 15 जुलाई को अपने कमरे से निकलकर चाय पीने के लिए सड़क पर गई थी. उसी समय उसके साथ लाइब्रेरी में पढ़ाई करने वाला राहुल मिल गया, जिसके साथ वह बातचीत कर रही थी. तभी उनके पति अनूप और भाई प्रेम प्रजापति पहुंचे. निशा ने आरोप लगाया कि उसके पति और देवर अभद्रता करते हुए उसे ज्योति मौर्या कहने लगे, यही नहीं दोनों ने उसके और राहुल नाम के युवक के साथ मारपीट भी की.
मामले की जांच की जा रही है- सीओ सिटी
इस संबंध में सीओ सिटी अयोध्या शैलेंद्र सिंह ने बताया कि उसरु नवीन मंडी कोतवाली नगर की रहने वाली निशा नाम की महिला के द्वारा लिखित में तहरीर दिया गया है. जिसके आधार पर कोतवाली नगर में मुकदमा पंजीकृत किया गया है. महिला द्वारा तहरीर में लिखा गया है कि उसके पति और उसके भाई द्वारा कहा गया कि ज्योति मौर्या हो रही हो. उन्होंने कहा कि इस संबंध में विवेचना प्रचलित है, आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: UP News: सीमा हैदर पर भड़के योगी के मंत्री, कहा- 'यहां क्या कर रही है, पाकिस्तान चले जाना चाहिए'