बहराइच के बाद अयोध्या में भेड़िये की दहशत, दुर्गा पूजा से लौट रही महिला को किया घायल
UP News: बहराइच के बाद अयोध्या में भेडिये का आतंक देखने को मिला है. मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र के हैरिग्टनगंज ब्लाक के आदिलपुर ग्राम में भेडिये के हमले में एक महिला घायल हुई है.
Ayodhya News: उत्तर प्रदेश में लगातार जंगली जानवरों का आतंक बढ़ता जा रहा है, बहराइच के बाद अब अयोध्या में भेड़िये ने अपनी आमद दर्ज कराई है. अयोध्या मे दुर्गा पूजा देखकर लौट रही एक महिला पर भेड़िये ने हमला कर उसे घायल कर दिया. भेड़िये के हमले मे महिला बुरी तरह जख्मी हुई है जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं भेड़िये के हमले की खबर पर वन विभाग भी हरकत में आया है. वन विभाग की टीम भेड़िये की तलाश में जुट गई है. भेड़िये को लेकर गांव के लोगों में दहशत का माहौल है. पूरा मामला मिल्की विधानसभा क्षेत्र से सामने आया है.
जानकारी के मुताबिक, मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र के हैरिग्टनगंज ब्लाक के आदिलपुर ग्राम खड़भडेपुर की एक महिला तारावती पति राजबहादुर की पत्नी पर भेड़िये ने हमलाकर बुरी तरह घायल कर दिया है. बताया गया कि महिला बीती रात में अपने परिवार वालो के साथ दुर्गा पूजा देखने जा रही थी. तभी अचानक रास्ते में एक भेड़िये ने उस पर हमला कर घायल कर दिया है.
वन विभाग की टीम भेड़िये की तलाश में जुटी
बताया गया कि, घायल महिला को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज दर्शन नगर में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है. यह भेड़िया कल उरूवा वैश्य, जमोलिया, आदिलपुर, और रेवतीगंज के समीप गायत्री पब्लिक स्कूल के पास देखा गया है. अपने मोबाइल के कैमरे से भेड़िया की फोटो भी खींची है. स्थानीय लोगों ने गांव में भेड़िये की सूचना वन विभाग को दी है. वन विभाग की टीम अब भेड़िये की तलाश में जुट गई है. बता दें इससे पहले भेड़िये ने बहराइच में खूब आतंक मचाया था. साथ ही कई लोगों को अपना शिकार बनाया था.
ये भी पढे़ं: Agra: यति नरसिंहानंद महाराज के खिलाफ आगरा में सड़क पर उतरा मुस्लिम समाज, पैगंबर मोहम्मद पर दिए बयान विरोध