समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ( Swami Prasad Maurya) की ओर से रामचरितमानस (Ramcharitmanas) पर दिए गए बयान का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है. ऐसे में मौर्य के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए उत्तर प्रदेश के आयुष राज्य मंत्री  डॉ. दयाशंकर मिश्रा (Daya Shankar Mishra) ने कहा कि देश भगवान राम की रामलीला का मंचन इंडोनेशिया जैसे मुस्लिम देश में भी होता है. इसके अलावा सूरीनाम और मॉरीशस सहित दुनिया की कई और देशों में लोग भगवान राम को मानते हैं. भारत में सारा देश भगवान राम की पूजा करता है. ऐसे में कोई देश का एक ऐसा व्यक्ति जिसका दिल और दिमाग हिंदू धर्म में कम आस्था रखता हो, तो उनको आलोचना करने का कोई अधिकार नहीं है.


लोगों से की नकारने की अपील

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भारत में लोकतंत्र है. यहां सभी को अपनी बात कहने का अधिकार है. स्वामी प्रसाद मौर्य का नाम लिए बिना उन्होंने कहा कि वह जो कह रहे हैं, उसे पूरे देश ने अनसुना किया है. ऐसे में सबका फर्ज है कि ऐसे लोगों की बातों को नकार कर अपना काम करें और आगे बढ़ें. 


स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की कुर्बानी को किया याद

गाजीपुर के खानपुर थाना क्षेत्र के फरीदहा गांव में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बलदाऊ पांडे की 23वीं पुण्यतिथि बड़े धूमधाम से मनाई गई. इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में औषधीय प्रशासन एवं आयुष राज्यमंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्रा भी उपस्थित थे. इस मौके पर उन्होंने कहा कि देशवासियों को अपने प्राणों की आहुति देकर आजादी दिलाने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को हमेशा याद करना चाहिए. गाजीपुर के लोग सौभाग्यशाली है कि उन्हें बलिदानियों के धरती पर जन्म मिला है. देश के संकट काल में आजादी के मतवालों ने अपने घर-परिवार, सुख-शांति और चाहत की कुर्बानी देकर भारत माता को आजाद करने के लिए अपना सब कुछ दाव पर लगा दिया था. आयुष राज्य मंत्री ने बलदाऊ पांडेय की स्मृति में एक आम्रपाली का पौधा भी लगाया. वहीं, स्कूली बच्चों ने देशभक्ति गीतों से कार्यक्रम में समां बांध दिया.


ये भी पढ़ेंः CM योगी आदित्यनाथ बोले- बुलेट ट्रेन की रफ्तार से आगे बढ़ रहा सिद्धार्थनगर, काला नमक चावल पर कही ये बात