Ayushman Bharat Yojana: केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Yojana) का प्रदेश में सबसे अधिक 3500 लोगों को लाभ देने के लिए बांदा (Banda) जिले को प्रदेश में प्रथम पुरस्कार दिया गया है. यह पुरस्कार पिछले 3 अक्टूबर को लखनऊ (Lucknow) के किंग जॉर्ज मेडिकल (King George Medical) कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं पार्थ सारथी सेन शर्मा ने जिला चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक एस एन मिश्र को दिया. इस दौरान मुख्य कार्यपालक अधिकारी आयुष्मान भारत योजना डॉक्टर संगीता सिंह भी मौजूद थीं.


बांद में 3500 मरीजों को मिला योजना का लाभ


पुरुष्कार प्राप्त करने के बाद बांदा पहुंचे जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक एस एन मिश्रा ने बताया कि प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना में मरीजों को लाभ देने के लिए पूरे प्रदेश में बांदा जनपद को सम्मानित किया गया है. क्योंकि बांदा जिला चिकित्सालय में आयुष्मान योजना के तहत पूरे प्रदेश में सबसे ज्यादा 3500 मरीजों को योजना का लाभ मिला है. उन्होंने बताया कि 2021 में भी बांदा जिला चिकित्सालय को प्रदेश में सर्वाधिक मरीजों को लाभ देने के लिए यह पुरस्कार मिल चुका है.


साल 2018 में शुरू हुई थी आयुष्मान भारत योजना


सरकार की महत्वपूर्ण आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत बांदा जिला चिकित्सालय में डायलिसिस, शल्य क्रिया, सहित तमाम तरह की गंभीर बीमारियों से पीड़ित मरीजों का इलाज किया जाता है. प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत सन 2018 में हुई थी इस योजना के तहत आर्थिक रूप से कमजोर लोगों का सरकार द्वारा स्वास्थ्य बीमा कराया जाता है. जिसके अंतर्गत आने वाले प्रत्येक परिवार को 5 लाख रुपये तक का मुफ्त स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध कराया जाता है. मौजूदा समय में भी बांदा जिला चिकित्सालय में कई गंभीर बीमारियों से पीड़ित मरीजों का आयुष्मान योजना के अंतर्गत इलाज चल रहा है.


Mulayam Singh Yadav Health: साथ दिखे शिवपाल-अखिलेश, मुलायम सिंह यादव का हाल जानने पहुंचे थे अस्पताल


Ram Mandir: अयोध्या में राम मंदिर का 50 फीसदी से ज्यादा काम पूरा होने के करीब, CM योगी आदित्यनाथ ने दी जानकारी