पीएम मोदी की महत्वाकांक्षी योजना को लग रहा पलीता, कूड़े में मिले आयुष्मान कार्ड
बुलंदशहर के एक गांव में कूड़े के ढेर में आयुष्यमान भारत योजना के कार्ड मिलने का वीडियो वायरल होने पर स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया।
बुलंदशहर, एबीपी गंगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी आयुष्यमान भारत योजना के सैकड़ों कार्ड कूड़े के ढेर पर मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। कूड़े के ढेर पर कार्ड मिलने से पात्रों को मिलने वाले लाभ पर भी सवालिया निशान खड़े हो गए हैं। हालांकि कार्यवाहक सीएमओ ने दावा किया है कि एएनएम से कार्डों से भरा बैग गुम हो गया था जिसके बाद तमाम कार्ड कूड़ के ढेर में मिले।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के फोटो लगे आयुष्मान भारत योजना के कार्ड बुलंदशहर के नैथला हसनपुर गांव में कूड़े के ढेर पर पड़े मिले। इन कार्डों को देखकर गांव के ही युवकों ने वीडियो बनया जो वायरल हो गया। आयुष्मान भारत योजना के कार्ड कूड़े के ढेर पर पड़े होने का वीडियो वायरल होने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा गया। अब सवाल यह खड़ा होता है कि आखिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना का लाभ पात्रों को कैसे मिलेगा।