एबीपी गंगा, आयुष्मान खुराना की फिल्म आर्टिकल 15 शूटिंग के टाइं से काफी लाइम लाइट में बनी हुई है। आज फिल्म का टीजर रिलीज हो गया है। कुछ देर पहले आयुष्मान ने फिल्म का फर्स्ट लुक सोशल साइस्ट पर पोस्टर शेयर किया है। इस पोस्टर में अभिनेता शेड्स लगाकर पुलिस की वर्दी में दिख रहे हैं। मूंछें आयुष्मान के रौबीले अंदाज में चार चांद लगा रही हैं। पोस्टर पर लिखा है, फर्क बहुत कर लिया, अब फर्क लाएंगे। आर्टिकल 15 फिल्म सच्ची घटनाओं पर आधारित है। फिल्म का निर्देशन अनुभव सिन्हा ने किया है। डायरेक्टर ने अपनी फिल्म के लिए 4 सच्ची घटनाओं पर रिसर्च की थी।



फिल्म में उत्तर प्रदेश के बदायूं का भी एक मामला है। आज से ठीक 4 साल पहले बदायूं के कटरा सआदतगंज में दो सगी बहनों का रेप करने के बाद उनकी बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। उनकी लाश को दुपट्टे से पेड़ पर लटका दिया गया था। यह घटना 27 मई, 2015 की थी और यही वजह है कि आज यानी 27 मई को मेकर्स ने फिल्म का टीजर रिलीज करने का फैसला किया है।



आर्टिकल 15 फिल्म में आयुष्मान खुराना एक संजीदा आईपीएस अफसर के किरदार में नजर आएंगे। उनके अलावा फिल्म में कुमुद मिश्रा, सयानी गुप्ता, मनोज पाहवा, ईशा तलवार और मोहम्मद जीशान अय्यूब भी मुख्य भूमिका में दिखेंगे। यह फिल्म 28 जून को रिलीज हो रही है। आयुष्मान खुराना की पिछली दो फिल्में अंधाधुन और बधाई हो सुपरहिट रही थीं।