Uttarakhand Har Ghar Tiranga: पूरे उत्तराखंड में देश की आजादी की 75 वीं वर्षगांठ आजादी के अमृत महोत्सव को हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. हर घर तिरंगा अभियान को लेकर भी लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है. आज सितारगंज में भी सूबे के मंत्री सौरभ बहुगुणा के नेतृत्व में सितारगंज नगर में बीजेपी कार्यकर्ताओं, स्थानीय संगठनों, व्यापारियों और स्कूली बच्चों ने हर घर तिरंगा अभियान को लेकर भव्य तिरंगा रैली निकाली. यह रैली सितारगंज के समस्त मार्गों से होकर गुजरी. रैली का नेतृत्व खुद प्रदेश के मंत्री सौरभ बहुगुणा के द्वारा किया गया.
750 मीटर का तिरंगा रहा आकर्षण का केंद्र
सितारगंज में निकाली गई तिरंगा यात्रा के अवसर पर भारत माता की जय के जयकारों से पूरा शहर गूंज उठा. वहीं सैकड़ों की तादाद में स्थानीय लोग हर घर तिरंगा अभियान को लेकर निकाली गई तिरंगा यात्रा में शामिल हुए. इस तिरंगा यात्रा में मुख्य आकर्षण 750 मीटर लंबा तिरंगा रहा.
मंत्री सौरभ ने कहा तिरंगा ही हमारी आन बान शान है
प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सौरभ ने कहा कि हर घर तिरंगा अभियान को लेकर उनके द्वारा किए गए आवाहन पर आज सितारगंज की सड़कों पर समस्त सामाजिक संगठन, व्यापारी स्कूलों के बच्चे और स्थानीय जनता सैकड़ों की तादाद में तिरंगा यात्रा में शामिल हुई है. जिसके लिए वह सभी का धन्यवाद अदा करते हैं. उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी हर घर तिरंगा अभियान के तहत यही चाहते हैं कि देश की आवाम तिरंगे पर स्वाभिमान व्यक्त करें. भारतवासी होने पर उन्हें गर्व हो पर जहां बात तिरंगे की आती है वहां पर ना धर्म है, ना जाति है, ना समाज है सिर्फ तिरंगा ही हमारी आन बान शान है.
ये भी पढ़ेंः UP Politics: क्या नीतीश कुमार को चुनौती देने पटना आ रहे हैं ओम प्रकाश राजभर, सुभासपा प्रमुख के एलान से शुरू हुई चर्चा