Shafiqur Rahman Barq Said: देश आजादी के 75वें वर्ष के मौके पर आजादी का अमृत महोत्सव मनाने जा रहा है. इस मौके पर हर घर तिरंगा फहराने की बात कही गयी है. उत्तर प्रदेश के संभल से समाजवादी पार्टी के सांसद डॉ शफीकुर्रहमान बर्क ने कहा कि इसमें किसी के कहने की जरूरत नहीं है. हर घर तिरंगा पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि हर आदमी देश की आजादी की खुशी में अपने घर पर तिरंगा झंडा लगाता है. इसे सरकार और विपक्ष दोनों हमेशा से मिलकर मनाते आये हैं. उन्होंने कहा कि इस बार ये बताने की कोशिश की जा रही है कि सिर्फ बीजेपी ही इसे लगाएगी और मनाएगी.


कहा- बीजेपी राजनीति खेल रही


उन्होंने आगे कहा, "ये ठीक नहीं है इसमें बीजेपी राजनीति खेल रही है. उन्होंने आगे कहा कि देश में इससे पहले हर सरकार ने झंडे को फहराया है और आज भी सब फहराते हैं. 15 अगस्त को झंडा फहराने से किसी को कोई ऐतराज नहीं है. उन्होंने कहा कि हम अपनी खुशी से देश की इस 75वीं आजादी को मनाना चाहते हैं लेकिन बीजेपी इसमें सियासत खेल रही है."


बिहार में विपक्ष अपनी एकजुटता दिखाई


बिहार में बीजेपी के खिलाफ बने नये गठबंधन के सवाल पर सपा सांसद डॉ शफीकुर्रहमान बर्क ने कहा कि बिहार में विपक्ष अपनी एकजुटता दिखाई है. उन्होंने कहा कि इससे बीजेपी के इरादों में एक जलजला पैदा हो गया है. विपक्ष के इस राजनीति पर उनहोंने कही कि बीजेपी हैरत में है कि ये क्या हो गया है. सपा सांसद डॉ शफीकुर्रहमान बर्क अक्सर अपने बयानों के चलते सुर्खियों में रहते हैं. बकरीद से पहले उन्होंने बिजली विभाग के अफसरों को धमकी देते हुए चेतावनी दी थी.


Lucknow News: 70 साल की उम्र में शादी की चाहत में गंवाए 1.80 करोड़ रुपए, अमेरिका में बैठी महिला ने ऐसे की ठगी


UP Weather Forecast Today: यूपी में मौसम होने लगा साफ, जानें- कब तक मानसून के पहुंचने का है अनुमान