Haridwar News: आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है. वही कांग्रेस भी उत्तराखंड के प्रत्येक जिलो में 75 किलो मीटर की भारत जोड़ो तिरंगा यात्रा निकाल रही है. शनिवार को हरिद्वार स्थित शिवालिक नगर से भारत जोड़ो तिरंगा यात्रा शुरू हुआ. जिसका शुभारंभ उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने किया. इस मौके पर हरीश रावत देश भक्ति के गानो पर नाचते हुए भी नजर आए. कांग्रेस द्वारा निकाली गई यात्रा शिवालिक नगर, रोशनबाद, सलेमपुर, होते हुए बहादराबाद तक निकाली गई. 


RSS पर कसा तंज
भारत जोड़ो तिरंगा यात्रा में भारी संख्या में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शामिल हुए. इस दौरान उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने बीजेपी पर वार करते हुए कहा की पहले तिरंगा कांग्रेस ही पकड़ती थी. अब सब लोग पकड़ रहे है. रावत ने कहा की मुझे ख़ुशी है कि अब तो मोहन भागवत ने भी तिरंगे को अपने पेज में लगा दिया है. मुझे उम्मीद है. कि नागपुर में भी अब तिरंगा फहराने लगेगा. गौरतलब है कि RSS प्रमुख मोहन भागवत ने शनिवार को अपने ट्विटर अकाउंट का डीपी बदलकर तिरंगे की फोटो लगाई थी. इसके अलावा RSS ने भी अपने ट्विटर पेज का डीपी बदलकर तिरंगे की फोटो लगाई थी.


Rudrapur News: पुलिस ने हनी ट्रैप के दो मामलों का किया खुलासा, बंधक बनाकर वसूलते थे लाखों रुपये


बीजेपी अध्यक्ष के बयान पर दी प्रतिक्रिया
वहीं उत्तराखंड के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के बयान पर पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता हरीश रावत ने कड़ी आपत्ति जताई है. उन्होंने बीजेपी से सवाल पूछा कि क्या देश में जिनके पास घर नहीं है वह राष्ट्रभक्त नहीं हैं क्योंकि कई ऐसे लोग हैं जिनके पास घर नहीं हैं. ऐसे में वे तिरंगा कहां लगाएंगे. दरअसल, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने विवादित बयान देते हुए यह कह दिया था कि जिनके घर पर तिरंगा नहीं होगा उन पर विश्वास नहीं किया जा सकता. जिसके जवाब में हरिद्वार में भारत जोड़ो तिरंगा यात्रा निकाल रहे हरीश रावत ने कड़ी आपत्ति जताई हैं.


Dehradun News: 'रॉयल ARMS' के मालिक की गिरफ्तारी के बाद एक्शन में पुलिस, कई गन हाउस पर मारा छापा