Independence Day 2022: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद की प्रसिद्ध इस्लामी यूनिवर्सिटी जामिया नईमिया में आज आजादी के अमृत महोत्सव और हर घर तिरंगा को लेकर एक मीटिंग हुई. जिसमें मुस्लिम विद्वानों ने एक राय के साथ ऐलान किया कि कल 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मदरसे के छात्र और स्टाफ शहर में तिरंगा यात्रा निकालेंगे और देश प्रेम के तराने गाए जाएंगे.
मुफ्ती मोहम्मद अय्यूब खान नईमी ने कहा कि 15 अगस्त के दिन हमारा देश आजाद हुआ था और हमें गुलामी से छुटकारा मिला था. इसलिए आजादी को ईद के दिन की तरह मनाए और सब देशवासी एक दूसरे को मुबारकबाद दें.
कहा- विरोध करने वालों का करें बहिष्कार
उन्होंने कहा कि हिंदू-मुस्लिम-सिख-ईसाई सब भाईचारे से आजादी के जश्न में शामिल हों. साथ ही अपने-अपने घरों पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराएं. यह हमारे देश की आन बान और शान है. उन्होंने कहा कि जो लोग इसका विरोध कर रहे हैं उनका बहिष्कार करें. उन्होंने देश की आजादी के जश्न को ईद के त्यौहार की तरह खुशियों के साथ मिलकर मनाया जाने की बात कही.
कल सुबह 8 बजे मदरसे के छात्र तिरंगा यात्रा निकालेंगे
सपा सांसद डॉ शफीकुर्रहमान बर्क के तिरंगा पर दिए गए बयान पर मुफ्ती मोहम्मद अय्यूब खान नईमी ने कहा कि जो लोग विरोध कर रहे हैं वह अच्छा नही कर रहे हैं. वह लोग विभाजन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि तिरंगा देश की एकता का सबूत है इसका ख्याल रखना जरूरी है. तिरंगा हमारी पहचान है इसका प्रदर्शन होना चाहिए. उन्होंने कहा कल सुबह 8 बजे मदरसे के छात्र तिरंगा यात्रा निकालेंगे जिसमें उन्होंने सभी को शामिल होने की अपील की है.