Azadi ka Amrit Mahotsav: गोरखपुर से निकली RPF की बाइक रैली, बापूधाम होते हुए 14 अगस्त को पहुंचेगी वॉर मेमोरियल
उत्तर प्रदेश के गोरखुपर में आज रेलवे पुलिस फोर्स ने बाइक रैली की शुरुआत की. बाइकर्स की टीम 14 अगस्त को राष्ट्रीय राजधानी के नेशनल वॉर मेमोरियल पहुंचेगी.
UP News: आजादी के अमृत महोत्सव (Azadi Ka Amrit Mahotsav) के अंतर्गत पूर्वोत्तर रेलवे भी कार्यक्रमों का आयोजन कर रहा है. रविवार को गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक अशोक मिश्रा ने आरपीएफ जवानों की बाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. ये बाइक रैली बापूधाम मोतिहारी रेलवे स्टेशन होते हुए 14 अगस्त को दिल्ली के नेशनल वॉर मेमोरियल पहुंचेगी. 15 अगस्त को ये बाइक रैली स्वतंत्रता दिवस के समारोह में शामिल होगी.
30 हजार पौधे भी लगाए गए
पूर्वोत्तर रेलवे की ओर से गोरखपुर रेलवे स्टेशन परिसर में आजादी के 75 वर्ष पूरा होने के उपलब्ध में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. आरपीएफ की ओर से आयोजित बाइक रैली को पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक अशोक मिश्रा ने रवाना किया. इस दौरान उन्होंने पौधारोपण भी किया. रेलवे सुरक्षा बल की ओर से बैंड शो, एलईडी वीडियो वाल डिस्प्ले का भी आयोजन किया. इस अवसर पर 30 हजार पौधारोपण भी किया गया है.
एक महीने के अंदर बाइक रैली पहुंचेगी राजधानी दिल्ली
इस अवसर पर अशोक कुमार मिश्रा ने कहा, 'देश में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है. आजादी के 75 वर्ष हो चुके हैं. इसी कड़ी में हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2021 में इसकी शुरुआत साबरमती आश्रम से की थी. महात्मा गांधी ने इस क्षेत्र से आजादी की लड़ाई लड़ी थी. इसका संचालन किया था. इसी कड़ी में पूरे देश में एक साथ इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है.' उन्होंने आरपीएफ के कार्यक्रम पर कहा, 'आरपीएफ की टीम जागरूकता अभियान चला रही हैं. यहां से बाइक रैली पश्चिमी चंपारण के लिए रवाना हुई है. जहां पर मोहनदास करमचंद गांधी द्वारा पहला सत्याग्रह प्रारंभ किया गया था. वहां पर बापूधाम मोतिहारी स्टेशन है. उसके बाद चंपारण होते हुए 14 अगस्त तक बाइक रैली नेशनल वॉर मेमोरियल नई दिल्ली पहुंचेगी.'
पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर के प्रधान मुख्य रेलवे सुरक्षा आयुक्त तारिक अहमद ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव पर आरपीएफ द्वारा बाइक रैली रवाना की गई है. जो ऐतिहासिक स्थलों को गुजरते हुए बापूधाम मोतिहारी पहुंचेगी. जहां से सत्याग्रह शुरू हुआ था. वहां से 4 जोनल की टीम 14 अगस्त को वॉर मेमोरियल नई दिल्ली पहुंचेगी.
ये भी पढ़ें -