गाजियाबाद, एबीपी गंगा। गाजियाबाद के सबसे सुरक्षित इलाके राजनगर में आज सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब गाजियाबाद एसएसपी दफ्तर के गेट पर काले रंग से आजादी लिखा हुआ पाया गया। इतना ही नहीं, वहां लगे बैरिकेडिंग और बोर्ड पर भी काले रंग से आजादी लिखा हुआ था। जिसकी खबर मिलते ही तुरंत उसको मिटाने का काम शुरू हो गया।



आपको बता दें कि यह बेहद संवेदनशील इलाका है। यहां एसएसपी का दफ्तर के अलावा जिलाधिकारी का दफ्तर, कोर्ट और अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के दफ्तर हैं। ऐसे में यहां कौन काले पेंट से आजादी लिख कर चला गया, यह एक बड़ा सवाल है। इस मामले में पुलिस अधिकारियों ने चुप्पी साध ली है। हालांकि, इस मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।



बता दें कि कुछ दिन पहले गाजियाबाद के जिलाधिकारी के दफ्तर के कंपाउंड के बाहर भी आजादी का स्लोगन लिखा हुआ पाया गया था। जिसे वहां से हटा दिया गया। इसकी जांच एडीएम सिटी को सौंपी गई। अब रविवार रात को एक बार फिर से किसी शरारती तत्व ने आजादी का स्लोगन लिख है। फिलहाल, सवाल यही उठ रहा है कि ये स्लोगन लिखा किसने हैं। इसके लिखने के पीछे की मंशा क्या है। हालांकि, इसे कुछ लोग सीएए के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन से भी जोड़कर देख रहे हैं।


यह भी पढ़ें:


कार चोरी पर बोले कुमार विश्वास- 'फ़ॉर्च्यूनर' चोरी हुई है, 'फ़ॉर्च्यून' नहीं

गाजियाबाद में हुआ दर्दनाक हादसा, खेलते वक्त 24वीं मंजिल से गिरा बच्चा, मौत