(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Azam Khan की बिगड़ी तबीयत, दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल में भर्ती, सांस लेने में हो रही दिक्कत
समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के विधायक और पूर्व मंत्री आजम खान (Azam Khan) की शनिवार देर रात तबीयत ज्यादा खराब हो गई, जिसके बाद उन्हें दिल्ली दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल में भर्ती कराया गया.
UP News: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के विधायक और पूर्व मंत्री आजम खान (Azam Khan) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. शनिवार की देर रात उनकी तबीयत ज्यादा खराब हो गई. जिसके बाद उन्होंने देर रात 3 बजे दिल्ली (Delhi) के सर गंगा राम अस्पताल (Sir Ganga Ram Hospital) में भर्ती कराया गया. बताया जा रहा है कि आजम खान को सांस लेने में दिक्कत के चलते अस्पताल में भर्ती किया गया है.
क्या है समस्या
सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान के परिवार की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही है. शनिवार देर रात उनकी तबीयत ज्यादा खराब हो गई, जिसके बाद उन्हें दिल्ली लाया गया. जहां करीब 3 बजे उन्हें दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल में भर्ती कराया. आजम खान के बेटे और स्वर सीट से सपा विधायक अब्दुल्लाह आजम अपने पिता को अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उनका इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि आजम खान जेल से आने के बाद कई तरह की बीमारियों से जूझ रहे हैं.
बताया जा रहा है कि आजम खान जेल से आने के बाद कई तरह की बीमारियों से जूझ रहे हैं. भर्ती कराए जाने के बाद अस्पताल में आजम खान के कई चेकअप किए गए. उनके सीने में तकलीफ के चलते ईसीजी किया गया.
बता दें कि सपा विधायक 27 महीनों तक सीतापुर जेल में बंद रहे. उनपर बीजेपी सरकार के दौरान 90 केस किए गए हैं. वहीं बीते दिनों सुप्रीम कोर्ट ने अंतरिम जमानत मिलने पर सीतापुर जेल से बाहर आए थे.
ये भी पढ़ें-