रामपुर, एबीपी गंगा। धोखाधड़ी और फर्जीवाड़े के मामले में जेल में बंद रामपुर के सांसद आजम खां को सीतापुर से रामपुर लाया जा रहा है। उन्हें आज कोर्ट में पेश किया जाना है। इसके अलावा उनकी पत्नी तंजीन फातिमा, बेटे अब्दुल्ला आजम की भी कोर्ट में पेशी है। तकरीबन तीन दर्जन से अधिक मामलों में पूरा परिवार घिरा है। रामपुर आते समय आजम खां ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाये हैं। उन्होंने कहा कि मेरे साथ अमानवीय व्यवहार किया जा रहा है। आजम खां ने कहा कि आतंकियों के तरह बर्ताव किया जा रहा है।


आजम खान की रामपुर कोर्ट में पेशी है। इस बीच आज़म खान के मुकदमें की पैरवी करने के लिए दिल्ली से सुप्रीम कोर्ट के वकील जुबैर अहमद खान रामपुर की जिला अदालत पहुंच गये हैं। जुबैर अहमद खान ने रामपुर में एबीपी गंगा से बात करते हुए कहा कि सीतापुर जेल में आजम खान की जान को खतरा है। आजम खान पर बकरी चोरी, भैंस चोरी के झूठे मुकदमे नियम विरुद्ध लगा दिए गये हैं और लगातार लगाये जा रहे हैं।


आजम खां के वकील ने कहा कि हम कोर्ट से आज़म खान को रामपुर जेल में ही रखने की गुहार लगायेंगे। पुलिस प्रशासन ने अदालत से इजाजत लिए बगैर आजम खां को रातों रात रामपुर जेल से सीतापुर जेल भेज दिया, जहां पहले ही कई कैदी इलाज के अभाव में मर मर चुके हैं और इसके अलावा संदिग्ध मौतें भी हुई हैं। वहां आज़म खान की जान को खतरा है।