Azam Khan News: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के नेता और रामपुर से विधायक आजम खान, रविवार को पार्टी की विधानमंडल दल की बैठक में नहीं जाएंगे. उनके साथ ही उनके बेटे और स्वार से विधायक अब्दुल्लाह आजम खान (Abdullah Azam Khan) भी पार्टी की मीटिंग में शामिल नहीं होंगे. सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने लखनऊ स्थित पार्टी कार्यालय पर बैठक बुलाई है. यह बैठक ऐसे वक्त में हो रही है जब सोमवार से राज्य का विधानसभा सत्र शुरू होने वाला है. माना जा रहा है कि आजम परिवार, सपा हाईकमान से नाराज है.
सपा विधानमंडल दल की बैठक में शामिल होने के फैसले से वह प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के मुखिया और सपा के विधायक शिवपाल सिंह यादव के रास्ते पर चलते दिखाई दे रहे हैं. शिवपाल सिंह यादव भी मार्च में सपा की बैठक में नहीं गए थे. उन्होंने दावा किया था कि सपा की मीटिंग में सभी विधायकों के बुलाया गया लेकिन उन्हें कोई न्योता नहीं मिला. बाद में सपा ने इस सवाल पर कहा था कि वह सहयोगी दल के नेता हैं और उनकी बैठक अलग से होगी.
इससे पहले सपा नेता ने कहा था कि उन्हें पार्टी से कोई शिकायत नहीं है. आजम खान ने कहा था- "लंबे अरसे जेल में रहा, सियासी माहौल में क्या हुआ मुझे नहीं पता. कुछ मजबूरियां रही होंगी (समाजवादी पार्टी के लिए) उस पर मुझे कोई शिकवा-शिकायत नहीं है. हम भी सोचेंगे कि हमारी नीयत, वफादारी, मेहनत में कहां कमी रह गई कि हम घृणा के पात्र बन गए."
मेरी तबाही में अपनों का बड़ा योगदान- आजम खान
करीब 27 माह बाद सीतापुर जेल से रिहा होकर शुक्रवार को रामपुर पहुंचे सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान ने स्पष्ट कहा था कि उनकी तबाहियों में उनके अपनों का बड़ा योगदान है. रामपुर में आजम ने कहा था, ‘‘मेरी तबाहियों में मेरा अपना हाथ है, मेरे अपने लोगों का बड़ा योगदान है. मालिक से दुआ है कि उन्हें सदबुद्धि आये.''
इतना ही नहीं आजम खान ने पिछले दिनों जेल में प्रसपा प्रमुख शिवपाल सिंह यादव और कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम से मुलाकात की लेकिन सपा के वरिष्ठ विधायक रविदास मेहरोत्रा के नेतृत्व में गये प्रतिनिधि मंडल से मुलाकात नहीं की थी.
यह भी पढ़ें:
Siddharthnagar News: अनियंत्रित बोलेरो ने खड़ी ट्रक में मारी टक्कर, बारात से लौट रहे 8 लोगों की मौत
UP Weather Forecast: यूपी में मौसम के लेकर अलर्ट जारी, जान-माल को नुकसान पहुंचा रही है आंधी और बारिश