Azam Khan Case: उत्तर प्रदेश के कद्दावर नेता आजम खान के बेटे अब्दुल्ला खान को जमानत मिल गई है. सुप्रीम कोर्ट ने दो पासपोर्ट मामले में दोनों को जमानत दे दी है. सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने के बाद अब अब्दुल्लाह आज़म खान जल्द जेल से बाहर आ सकते हैं. इस मामले में जमानत मिलने के बाद अब अब्दुल्लाह आज़म को सभी मामलों में जमानत मिल चुकी है. वादी आकाश सक्सेना का बयान जिला अदालत की स्पेशल कोर्ट में दर्ज होने के बाद वह जेल से बाहर आ सकते हैं. आकाश सक्सेना बीजेपी के नेता हैं. इन्होंने ही अब्दुल्लाह आज़म खान पर दो पासपोर्ट मामले में तहरीर दी थी.
बता दें कि पिछली बार दो पैनकार्ड मामले में आजम खान और अब्दुल्लाह आजम को कोर्ट से जमानत मिल चुकी है. आजम खान और उनके बेटे आजम अबदुल्लाह कई मामलों में आरोपी हैं और सीतापुर जेल में बंद हैं. आजम खान समाजवादी पार्टी के बड़े नेता है और उत्तर प्रदेश के रामपुर से सासंद हैं. इससे पहले वह रामपुर से विधायक भी रह चुके हैं. आजम खान तत्कालीन समाजवादी पार्टी की सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं. आजम खान मुलायम सिंह और अखिलेश यादव दोनों के काफी करीबी नेता माने जाते हैं.
गौरतलब है कि आजम खान पर जमीन हथियाने, अतिक्रमण और अन्य कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं. आजम खान अपने बेटे के साथ फरवरी 2020 से ही जिला कारागार सीतापुर में बंद हैं. उनकी पत्नी को दिसंबर 2020 में कोर्ट ने जमानत दे दी थी.