Azam Khan News: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और रामपुर (Rampur) से विधायक आजम खान (Azam Khan) ने केन्द्र और यूपी सरकार पर तंज कसा है. आजम खान ने कहा कि सरकार को हादसे में जान गंवाने वाले कांवड़ियों (Kanwar 2022) को 50-50 लाख का मुआवजा देना चाहिए, यही उनके लिए सही भरपाई और सही श्रद्धांजलि होगी. एक तरफ सरकार कांवड़ियों पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा कर रही है और दूसरी तरफ हादसे में जान गंवाने वालों को मात्र एक लाख का मुआवजा दे रही है. उन्होंने कहा कि जैसा दिखावा हो वैसा अमल भी होना चाहिए.


कांवड़ियों को लेकर कही ये बात
आजम खान ने कहा कि जब भी किसी मजहब की धर्म की या धार्मिक लोगों की क्षति होती है वह किसी के द्वारा हो और किसी भी तरह की हो जाहिर है हमें उसका अफसोस भी होता है और दिल भी दुखता है. कांवड़ियों की जिस तरह से हत्या हुई है या जिस तरह से उन्हें दुनिया से रुखसत होना पड़ा है, वो अफसोसनाक है, दर्दनाक है, और हम सबके लिए एक सवाल भी बनता है धर्म के काम के लिए निकले हुए लोगों का सम्मान हो यह सबकी जिम्मेदारी है. मजहबी आस्था रखने वालों के साथ हमदर्दी हो यह भी सबकी जिम्मेदारी है.


हर चुनाव के बाद सपा गठबंधन में हो रहा 'तलाक', बीजेपी के खिलाफ मजबूत विपक्ष बनाने में फेल हो रहे अखिलेश यादव


कांवड़ियों की मौत पर दें 50-50 लाख मुआवजा
आजम खान ने कहा कि एक तरफ तो सरकार कांवड़ियों पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा कर रही है और दूसरी तरफ इस हादसे में जान गंवाने वालों को मात्र 1 लाख रुपये का मुआवजा दे रही है, यह कुछ अच्छा नहीं लगा जैसा दिखावा हो वैसा ही अमल भी होना चाहिए. अगर कावड़ियों का यह सम्मान है तो फिर उनकी हादसे की मौत के बाद भी उनके सम्मान को सम्मान से ही जिंदा रखना चाहिए. उन्होंने कहा कि ''मैं चाहता हूं कि उत्तर प्रदेश सरकार हर कांवड़िए को जिसकी इस हादसे में जान गई है उन्हें 50 लाख का मुआवजा दें और 50 लाख का मुआवजा केंद्र सरकार दे यही सही भरपाई भी होगी और यही सही श्रद्धांजलि भी होगी.''


ये भी पढ़ें- 


हर चुनाव के बाद सपा गठबंधन में हो रहा 'तलाक', बीजेपी के खिलाफ मजबूत विपक्ष बनाने में फेल हो रहे अखिलेश यादव