Azam Khan News: समाजवादी पार्टी के नेता आज़म खान तीन अगस्त को लखनऊ के मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती हुए थे. वहीं आज वे हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हो गए. आजम खान इंफेक्शन होने पर मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती हुए थे. उनकी सेहत में अब सुधार था, जिसे देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें आज हॉस्पिटल से छुट्टी दे दी.


इससे पहले मेदांता अस्पताल की तरफ से जारी बयान में कहा गया कि जरूरी टेस्ट के बाद उनके फेंफड़े में संक्रमण पाया गया जिसका इलाज शुरू कर दिया गया था. उनको क्रिटिकल केयर टीम की निगरानी में रखा गया था. क्रिटिकल केयर टीम के सीनियर कंसलटेंट डॉक्टर  पुष्पेंद्र सांगवान  ने बताया  कि उनकी तबियत में सुधार देखा गया. अभी उनकी स्थिति स्थिर एवं नियंत्रण में है. मेदांता लखनऊ की क्रिटिकल केयर टीम के प्रमुख डॉ. दिलीप दुबे और उनकी टीम उनके बेहतर इलाज़ के लिए निरंतर काम कर रही थी.


27 महीने के बाद जमानत पर रिहा हुए थे आजम खान


बता दें कि सीतापुर जेल से 27 महीने के बाद जमानत पर रिहा होने के बाद भी आजम खान को सांस संबंधी समस्या सामने आई थी और उन्हें दिल्ली के अस्पताल में भर्ती कराया गया था. एक तरफ आजम खान बीमार चल रहे हैं वहीं दूसरी ओर सपा में उनको लेकर ठनी हुई है. सपा चीफ अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल सिंह यादव और पार्टी महासचिव रामगोपाल यादव आपस में भिड़े हुए हैं. शिवपाल यादव ने योगी आदित्यनाथ से रामगोपाल यादव की मुलाकात पर सवाल पूछा है. दरअसल, इस मुलाकात में रामगोपाल ने सपा के कुछ नेताओं के खिलाफ हो रही कार्रवाई की सीबीआई जांच की मांग की थी. इस पर शिवपाल ने पूछा था कि न्याय की अधूरी लड़ाई क्यों लड़ी जा रही है. यह लड़ाई आजम खान के लिए क्यों नहीं लड़ी जा रही.


ये भी पढ़ें-


Watch: हापुड़ में शराबियों ने पुलिस से की हाथापाई, चार युवक गिरफ्तार, वीडियो वायरल


Independence day 2022: प्रयागराज में शहीद स्थल कर रहा जनता को देशभक्ति के लिए प्रेरित, यहीं रखी है चंद्रेशखर आजाद की पिस्टल