UP News: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के वरिष्ठ नेता और रामपुर (Rampur) से विधायक आजम खान (Azam Khan) 27 महीने बाद जेल से बाहर आए हैं. इस बीच आजम खान और सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के बीच नाराजगी की खबरें हर तरफ चर्चा में है. वहीं आजम खान लखनऊ (Lucknow) में हैं, जहां विधानसभा का सत्र चल रहा है. वहीं अखिलेश यादव भी विधानसभा सत्र में हिस्सा लेने के लिए लखनऊ में ही मौजूद हैं. लेकिन जेल से बाहर आए चार दिन होने के बाद भी आजम खान और अखिलेश यादव के बीच मुलाकात नहीं हो सकती है.
आजम खान का स्वास्थ्य भी खराब
बीते दो दिनों से आजम खान और अखिलेश यादव लखनऊ में ही हैं. जबकि आजम खान का स्वास्थ्य भी पूरी तरह से ठीक नहीं है. ऐसे में एक ही शहर में होते हुए और सपा परिवार से आजम खान के करीबी रिश्ते के बाद भी दोनों के बीच अब तक कोई मुलाकात नहीं हो सकती है. जबकि आजम खान के बेटे को विधानसभा में दिखे लेकिन आजम खान अब तक नहीं दिखें हैं. वे पार्टी के विधायक दल की बैठक का भी हिस्सा नहीं रहे.
UP Weather Forecast: यूपी में आज भी इन जगहों पर हो सकती है गरज के साथ बारिश, जानें- मौसम का पूरा हाल
क्या बोले आजम खान?
वहीं आजम खान बीते कुछ दिन से अखिलेश यादव पर अप्रत्याक्ष तौर पर बयान देते रहे हैं. उन्होंने पार्टी प्रमुख से नाराज होने की बातों पर कहा कि मेरी नाराज होने की औकात नहीं है, मेरे जिनसे रिश्ते बन जाते हैं वो मेरी तरफ से हमेशा रहते हैं. मेरी कोई नाराजगी नहीं है, मैं एक फकीर हूं.
यह पूछे जाने पर कि शिवपाल यादव सीतापुर जेल में उनसे मिलने गए थे, जबकि अखिलेश यादव उनसे मिलने नहीं गए थे. खान ने कहा, "मैं किसी के (जेल में) आने या नहीं आने पर टिप्पणी नहीं करने जा रहा हूं. मैं उन लोगों को धन्यवाद देता हूं जो आए थे और उन लोगों को भी धन्यवाद जो कुछ कारणों से नहीं आ सके क्योंकि मैं इस स्थिति में नहीं हूं कि मैं गुस्सा करूं."
ये भी पढ़ें-