UP News: बढ़ सकती हैं Azam Khan के परिवार की मुश्किलें, बेटे अब्दुल्ला और पत्नी को ईडी ने जारी किया नोटिस
आजम खान (Azam Khan) के परिवार की मुश्किलें एक बार फिर से बढ़ती दिख रही है. ईडी ने उनके बेटे अब्दुल्ला और पत्नी तंजीम फातिमा (Tazeen Fatma) को नोटिस जारी किया है.
UP News: आजम खान (Azam Khan) के परिवार की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही है. अब एक बार फिर ईडी ने नोटिस जारी किया है. आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम खान (Abdullah Azam Khan) और पत्नी तंजीम फातिमा (Tazeen Fatma) को ईडी (ED) ने पूछताछ के लिए नोटिस जारी किया है. इन दोनों को ही पुलिस ने अलग-अलग पूछताछ के लिए बुलाया है.
15 जुलाई से पहले बुलाया
ईडी ने अब्दुल्ला आजम और पत्नी तंजीम फातिमा को नोटिस जारी कर 15 जुलाई से पहले पेश होने को कहा है. ईडी द्वारा जारी नोटिस में इन दोनों को 15 जुलाई से पहले अलग-अलग तारीखों पर दोनों को बुलाया गया है. ये नोटिस जौहर यूनिवर्सिटी के मामले में ईडी ने पूछताछ के लिए जारी किया है. ईडी जौहर यूनिवर्सिटी मामले में इन दोनों के फंड ट्रांसफर की जांच कर रही है.
क्या है मामला?
जौहर यूनिवर्सिटी केस में ईडी ने 1 अगस्त 2019 को आजम खान के खिलाफ मामला दर्ज किया था. उनके प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (Prevention of Money Laundering Act) के तहत केस दर्ज किया गया था. इसी केस में ईडी ने आजम खान से ईडी ने सीतापुर जेल में पूछताछ की थी. ईडी ने ये केस यूनिवर्सिटी के नाम पर फंड जुटाने और ट्रांसफर किए जाने पर दर्ज किया है.
बता दें कि आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम खान स्वार विधानसभा सीट से विधायक हैं. वहीं बीते दिनों रामपुर लोकसभा सीट पर हार के बाद परिवार विरोधियों के निशाने पर है. उपचुनाव में आजम खान के करीबी आसीम राजा को हार का सामना करना पड़ा था.
ये भी पढ़ें-
OP Rajbhar की सलाह पर Akhilesh Yadav ने दी पहली प्रतिक्रिया, कहा- सपा को किसी के सलाह की जरूरत नहीं