Rampur News: उत्तर प्रदेश की सियासत के कद्दावर नेता आजम खान (Azam Khan) को एनकाउंटर का डर सता रहा है. रामपुर जेल (Rampur Jail) से बाहर निकलने के बाद आजम खान ने एनकाउंटर की आशंका जताई. उन्होंने कहा कि कुछ भी हो सकता है. बता दें कि आजम खान को रामपुर से शिफ्ट किया जा रहा है. भारी सुरक्षा के बीच आजम खान को गाड़ी में बिठाया गया. बीच में बैठने से उन्होंने इंकार कर दिया. आजम खान ने कहा कि बीमार आदमी हैं. कमर बीच में बैठने की इजाजत नहीं देती. उन्होंने सुरक्षाकर्मियों से उम्र का लिहाज करने की अपील की. आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम (Abdullah Azam) को भी शिफ्ट किया जा रहा है. उनके काफिले में अलग-अलग गाड़ियां साथ चलीं.


बेटे के साथ जेल से निकले आजम खान


आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम खान को हरदोई जिला जेल में शिफ्ट किया गया है जबकि आजम खान को सीतापुर जिला जेल में शिफ्ट किया गया. आजम खान की पत्नी तंजीन फातिमा को अभी रामपुर जेल में रखा गया है. अब्दुल्ला आजम के दो जन्म प्रमाण पत्र मामले में आजम परिवार को 7-7 साल की सजा रामपुर की अदालत ने सुनाई थी.






 


रामपुर की जेल से किया जा रहा शिफ्ट


सजा की घोषणा के बाद आजम खान, पत्नी तंजीन फातिमा और बेटे अब्दुल्ला आजम को सलाखों के पीछे भेज दिया गया था. जेल मैनुअल के अनुसार आजम खान को कैदी का बिल्ला नंबर 338, पत्नी तंजीन फातिमा को 339 और अब्दुल्ला आजम को 340 मिला था. तीनों सामान्य कैदियों की तरह जेल की बैरकों में रखे गए थे. पूर्व विधायक अब्दुल्ला आजम के खिलाफ दो जन्म प्रमाण पत्र का मामला 2019 में दर्ज कराया गया था. गंज थाने में मुकदमा दर्ज करवाने वाले बीजेपी विधायक आकाश सक्सेना थे.


UP News: 'श्रवण कुमार की धरती पर मोहब्बत के लिए तरस रहे माता-पिता', इलाहाबाद हाईकोर्ट की टिप्पणी