(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
एडीआर की रिपोर्ट, आजम खां पर दर्ज हैं सबसे ज्यादा आपराधिक मामले
आयोग ने इस बार चुनाव में उम्मीदवारों को अपने ऊपर दर्ज मामलों का अखबार और टीवी में घोषित करने का नियम लागू किया है। लेकिन आज तक किसी प्रत्याशी ने चुनाव आयोग के इस फरमान का पालन नहीं किया।
लखनऊ, एबीपी गंगा। चुनावी सुधार के लिये काम करने वाले संस्था एंटी डैमोक्रेटिक रिफार्म यानी एडीआर चुनाव के बाद उम्मीदवारों के आपराधिक ब्यौरे का अखबार और टीवी में इश्तिहार ना देने पर कोर्ट का दरवाजा खटखटायेगी।
आयोग ने इस बार चुनाव में उम्मीदवारों को अपने ऊपर दर्ज मामलों का अखबार और टीवी में घोषित करने का नियम लागू किया है। लेकिन आज तक किसी प्रत्याशी ने चुनाव आयोग के इस फरमान का पालन नहीं किया। वहीं दूसरी ओर अब तक किसी भी नेता ने अपनी विदेश में संपत्ति का भी ब्यौरा नहीं दिया है।
कल देशभर में तीसरे चरण के मतदान में यूपी की 10 लोकसभा सीटों मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, आंवला, मैनपुरी, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, संभल और बदांयू पर वोट डाले जायेंगे। तीसरे चरण में 120 प्रत्याशियों में 24 उम्मीदवारों पर अपराधिक मामले दर्ज हैं। जिनमें 19 उम्मीदवारों पर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। सर्वाधिक गंभीर आपराधिक दर्ज वाले उम्मीदवारों में सपा नेता आजम खान पर 10 अपराधिक मामले दर्ज हैं। जिनमें 15 गंभीर अपराध की धाराएं शामिल हैं। आजम खान के अलावा चौधरी बशीर और बरेली से चुनाव लड़ रहे जावेद खान पर मामले दर्ज हैं।
इस चरण में धन्नासेठ उम्मीदवारों में सपा के एटा से प्रत्याशी देवेन्द्र सिंह 204 करोड़ 64लाख 15हजार 655 रुपए की संपत्ति के साथ सबसे धनवान प्रत्याशी हैं। वहीं बरेली से कांग्रेस प्रत्याशी प्रवीण सिंह ऐरन 147 करोड़ 76 लाख 86 हजार 28 रूपये के साथ दूसरे और बदांयू से कांग्रेस प्रत्याशी सलीम इकबाल शेरवानी 76 करोड़ 38 लाख 72हजार के साथ तीसरे नंबर पर है।