Azam Khan Health Update: मेदांता अस्पताल में भर्ती कराए गए सपा नेता आजम खान, फेफड़ों में हुआ संक्रमण
सपा नेता आजम खान मेदांता अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं. उनके फेफड़ों में संक्रमण की शिकायत है.
UP News: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के रामपुर (Rampur) से विधायक आजम खान (Azam Khan) को मेदांता (Medanta) अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं. मिली जानकारी के अनुसार उनके फेफड़ों में संक्रमण की शिकायत है. क्रिटिकल केयर (Critical Care) की टीम उनकी निगरानी कर रही है. अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार सपा विधायक की फिलहाल हालत स्थिर है.
बीते दिनों सपा नेता और विधायक मोहम्मद आजम खान को फेफड़ों के निमोनिया और सांस लेने में तकलीफ की बात सामने आई थी. जिसके बाद उन्हें लखनऊ स्थित मेदांता हॉस्पिटल के आईसीयू में भर्ती कराया गया था. अब एक बार फिर शनिवार को उनकी तबीयत खराब होने की खबर सामने आई है. जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
इससे पहले भी खराब हुई थी तबीयत
इससे पहले भी चार अगस्त को आजम खान को भर्ती कराया गया था. इस दौरान सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उनसे मुलाकात की थी. मुलाकात के बाद अखिलेश ने बताया था कि उनकी तबीयत बेहतर है. उसके बाद अस्पताल प्रशासन के ओर से भी सपा विधायक की तबीयत में लगातार सुधार की बात कही गई थी.
लेकिन शनिवार को अचानक एक बार फिर आजम खान की तबीयत खराब होने की बात सामने आई है. बता दें कि रामपुर जेल से बाहर आने के बाद ये तीसरी बार मीडिया में उनकी तबीयत खराब होने की बात सामने आई है. इससे पहले जून में भी उनकी तबीयत खराब हुई थी. तब उन्हें दिल्ली स्थित सर गंगा राम अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उस वक्त भी अखिलेश यादव ने उनसे मुलाकात की थी.
ये भी पढ़ें-