Rama Navami 2022: सीतापुर जेल में सुनाया गया महामृत्युंजय और गायत्री मंत्र, आजम खान ने भी सुना
रामनवमी के अवसर पर सीतापुर जिला जेल में महामृत्युंजय मंत्र सुनाया गया. इसके साथ ही गायत्री मंत्र भी सुनाया गया. जेल में महामृत्युंजय मंत्र और गायत्री मंत्र लाउडस्पीकर के माध्यम से सुनाया गया.
Sitapur News: रविवार को रामनवमी (Rama Navami) के अवसर पर सीतापुर (Sitapur) जिला जेल में महामृत्युंजय मंत्र (Mahamrityunjaya Mantra) सुनाया गया. इसके साथ ही गायत्री मंत्र (Gayatri Mantra) भी सुनाया गया. जेल में महामृत्युंजय मंत्र और गायत्री मंत्र लाउडस्पीकर के माध्यम से सुनाया गया. इसका निर्देश जेल मंत्री धर्मवीर प्रजापति (Dharmveer Prajapati) के ओर से जारी किया गया था.
आजम खान ने भी सुना
देश भर में रविवार को रामनवमी का त्योहार मनाया गया. इस दौरान सीतापुर जिला जेल में महामृत्युंजय मंत्र और गायत्री मंत्र सुनाया गया. जेल में लाउडस्पीकर से सुनाए गए मंत्र सीतापुर जेल में बंद आजम खान ने भी सुना. जेल में गायत्री मंत्र बजाने को लेकर जेल मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने निर्देश दिया था. जिसके बाद जेल में बंद कैदियों के लिए मंत्र बजाया गया. ये मंत्र जेल में बंद कैदियों के मन की शांति के लिए बजाया गया.
क्या दिए थे निर्देश
बता दें कि यूपी सरकार-2 में धर्मवीर प्रजापति को कारागार मंत्री का जिम्मा दिया गया है. जिसके बाद योगी सरकार के ओर से कैदियों की मानसिक शांति के लिए ये नया प्रयास किया गया. सरकार की इस पहल का लक्ष्य कैदियों में सकारात्मक सोच पैदा करना है. जिससे कैदी जेल से रिहा होने के बाद अच्छे इंसान बन सकें. इसका आदेश धर्मवीर प्रजापति ने आगरा में मीडिया से बात करते हुए दिया था. जिसके उन्होंने समय-समय पर जेलों में महंतों के प्रवचन कराने के भी निर्देश दिए थे.
ये भी पढ़ें-
UP News: राहुल गांधी के गठबंधन वाले बयान पर मायावती ने दिया जवाब, कहा- अपना बिखरा घर संभाल लें