Azam Khan News: आजम खान के घर पर देर रात तक चलती रही आयकर विभाग की छापेमारी, छानबीन में अब तक क्या मिला?
Azam Khan IT Raid: सपा नेता आजम खान के घर पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की देर रात तक छापेमारी की कार्रवाई चलती रही. जानकारी के मुताबिक आजम के घर से ज्वैलरी मिली है.
Azam Khan Income Tax Raid: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के महासचिव और पूर्व मंत्री मोहम्मद आजम खान (Azam Khan) के घर पर देर रात तक आयकर विभाग (Income Tax) की छापामारी की कार्रवाई चलती रही. आजम खान के घर आयकर विभाग के अधिकारियों और एसबीसी के जवानों ने डेरा डाल रखा है और बाहर रामपुर पुलिस के जवान तैनात है. आजम के घर रात में भी इनकम टैक्स विभाग की कार्रवाई चलती रही. इस दौरान कई बार अधिकारी कभी बैग में सामान लेकर तो कभी बैग में कुछ सामान लेकर बाहर आते हुए दिखाई दिए.
सपा नेता आजम खान के बुधवार सुबह साढ़े सात बजे ही इनकम टैक्स के अधिकारी पहुंच गए थे, जिसके बाद देर रात तक उनके घर छानबीन की कार्रवाई चलती रही. आईटी अधिकारी कभी बैग में समान लेकर आज़म खान के घर के अंदर जाते दिखाई दिए तो कभी बैग लेकर बाहर आते नज़र आये. अधिकारियों की गाड़ियों का रात में भी आना जाना लगा रहा, लेकिन आयकर विभाग के अधिकारियों ने अभी ऐसी कोई जानकारी नहीं दी है कि आजम खान के घर से क्या मिला.
आजम खान के घर मिला ये सामान
जानकारी के मुताबिक आजम खान के घर में ज्वैलरी मिली है उसका आंकलन किया जा रहा है. जिसके लिए दिन में एक्सपर्ट बुलाये गए थे. आज़म खान के घर वाली गली में किसी को आने जाने की इजाज़त नही है. यहां एसएसबी के जवाब तैनात हैं. शाम के समय आज़म खान के कुछ समर्थक उनके घर के बाहर जरूर जमा हुए थे, लेकिन रामपुर पुलिस ने कुछ देर बाद ही मोर्चा संभाल लिया और समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं को वहां से हटा दिया. अब रामपुर पुलिस आजम खान के घर के बाहर की बाहरी सुरक्षा में लगी हुई है और अंदर वह गेट पर एसएसबी के जवान तैनात हैं. यहां पर किसी को भी आने-जाने नहीं दिया जा रहा है.