Azam KhanIT Raid: समाजवादी पार्टी के नेता मोहम्मद आजम खान के घर पर चली आयकर विभाग की छापेमारी में अब तक मिली जानकारी के मुताबिक आजम खान के घर से  आयकर विभाग को 83 लाख 96 हजार रुपये कैश मिले हैं और लगभग दो करोड रुपये की कीमत के आभूषण आयकर विभाग ने बरामद किए हैं. आयकर विभाग की जांच में यह भी पता चला है कि आजम खान के मोहम्मद अली जौहर ट्रस्ट ने सहारनपुर के बसपा नेता और पूर्व एमएलसी हाजी इकबाल की यूनिवर्सिटी को तोहफे में 7 करोड़ 42 लाख के उपकरण दिए हैं जिसका आयकर विभाग विवरण जुटा रहा है.


 इसके अलावा आयकर विभाग को मोहम्मद अली जौहर ट्रस्ट के दो खातों की जानकारी मिली है जिनमें लेनदेन पर टीडीएस न काटे जाने की भी बात सामने आई है. आयकर विभाग को आजम खान के ठिकानों से होटल, कॉलेज और भवनों में बड़े पैमाने पर निवेश के सबूत भी मिले हैं.


60 घंटे चली छापेमारी की कार्रवाई


आयकर विभाग लखनऊ के अपर निदेशक आयकर जांच ध्रुव पुरारी सिंह और अशोक कुमार उप निदेशक आयकर जांच के नेतृत्व में 13 सितम्बर की सुबह 7 बजे रामपुर में आज़म खान के घर पर आयकर टीम ने छापा मारा था जो तीन दिन तक चला.  इस छापे को आयकर विभाग ने ऑपेरशन D कोड दिया था जिसमे 42 लोग शामिल थे. लगभग 60 घंटे आयकर विभाग के अधिकारी और सीमा शास्त्र बल के जवान आज़म खान के घर में रहे. 


जिस वक्त आयकर विभाग ने आजम खान के घर पर छापा मारा उस समय घर के अंदर आजम खान उनकी पत्नी डॉक्टर तज़ीन फातिमा उनके दोनों बेटे अदीब आजम और अब्दुल्ला आजम सो रहे थे. तीन दिन तक आयकर विभाग के अधिकारी आजम खान उनकी पत्नी डॉक्टर ताज़ीन फातिमा और दोनों बेटों अदीब आज़म और अब्दुल्ला आजम से पूछताछ करते रहे और मौलाना मोहम्मद अली जौहर ट्रस्ट से संबंधित सभी जानकारियां आयकर विभाग के अधिकारियों ने उनसे ली और मिली जानकारी के आधार पर रामपुर में कई अन्य जगहों पर भी छापेमारी की कार्रवाई की.


सपा ने दी कड़ी प्रतिक्रिया


आयकर विभाग ने आजम खान और उनसे जुड़े लोगों के ठिकानों पर देशभर में जो छापेमारी की उसकी शुरुआती जानकारी अभी मिल पाई है लेकिन इसकी पूरी जानकारी अभी आयकर विभाग की तरफ से आना बाकी है हालांकि आज़म खान ने कल कहा था कि उनके घर से ऐसा कुछ नहीं मिला जो आयकर विभाग वाले सीज़ करते इसलिए वह हमें पंचनामा भर कर दे गए हैं उन सब का शुक्रिया. आजम खान के यहां हुई आयकर की कार्रवाई को लेकर जहां समाजवादी पार्टी सरकार पर निशाना साध रही है तो वहीं भाजपा के रामपुर से विधायक आकाश सक्सेना का कहना है कि उन्होंने जो शिकायत की थी उस पर यह कार्यवाही हुई है और आज़म खान के ट्रस्ट की जांच तो होनी ही चाहिए. 


Azam Khan News: 'वक्त नहीं लगता तख्त पलट जाने में...', आजम खान के ठिकानों पर पड़ी IT रेड तो बोले अखिलेश यादव