UP Politics: आजम खान के ठिकानों पर IT की रेड जारी, BJP विधायक आकाश सक्सेना बोले- 'चोरों पर कार्रवाई हो रही है तो...'
Azam Khan Income Tax: रामपुर से बीजेपी विधायक आकाश सक्सेना ने कहा है कि आजम खान की मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी में जो हजारों करोड़ रुपये का घपला हुआ है, उसकी शिकायत मैंने वित्त मंत्रालय में की थी.
UP News: उत्तर प्रदेश के रामपुर (Rampur) में समाजवादी पार्टी (SP) के वरिष्ठ नेता आजम खान (Azam Khan) और उनसे जुड़े लोगों के यहां देश भर में कई ठिकानों पर बुधवार को आयकर विभाग (Income Tax) की छापेमारी चल रही है. इस पर अब राजनीति भी शुरू हो गई है. रामपुर से बीजेपी विधायक आकाश सक्सेना (Akash Saxena) ने सपा महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव के बयान पर पलटवार करते हुए कहा है कि अब चोरों पर कार्रवाई हो रही है, तो उसे इंडिया गठबंधन और चुनाव से जोड़कर बताया जा रहा है.
आकाश सक्सेना ने आगे कहा, "आजम खान की मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी में जो हजारों करोड़ रुपये का घपला हुआ है, उसकी शिकायत मैंने वित्त मंत्रालय में की थी, जिस पर बुधवार को आयकर विभाग की कार्रवाई चल रही है." बीजेपी विधायक ने कहा, "आजम खान तो खुद ही कहते हैं कि मैंने खरबों रुपये से यूनिवर्सिटी बनाई है तो फिर 60 करोड़ की जो वैल्यू उन्होंने आयकर विभाग में दर्शायी है, उसमें घपला है, इसलिए मैंने वित्त मंत्रालय में मोहम्मद अली जौहर ट्रस्ट में लगभग 3000 करोड़ रुपये की हेरा फेरी की शिकायत की थी, जिस पर यह कार्रवाई हो रही है."
'आजम खान और उनका बेटा अपराधी'
बीजेपी विधायक ने सवाल किया कि आजम खान ने अपने बेटे अब्दुल्ला आजम को विधायक बनने के लिए जब उनके दो जन्म प्रमाण पत्र बनवाए थे तो क्या इंडिया गठबंधन से तब भी पूछा था? किसने उनसे कहा था कि वह अपने फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बनवा लें और अब तो कोर्ट से भी साबित हो चुका है कि आजम खान और उनका बेटा अपराधी है. मोहम्मद अली जौहर ट्रस्ट की शिकायत करने वाले आकाश सक्सेना का कहना है कि आजम खान ने अपनी यूनिवर्सिटी बनाने में जो घोटाला किया है, उसकी जांच तो होनी ही चाहिए.
'चंदा देने वाले लोगों की भी होनी चाहिए जांच'
रामपुर के विधायक ने कहा, "मैंने 2021 में वित्त मंत्रालय में यह शिकायत की थी कि जौहर यूनिवर्सिटी के निर्माण में लगभग 3000 करोड़ रुपये का लेन-देन हुआ है लेकिन आजम खान ने उसे छुपा लिया है. आजम खान को चंदा देने वालों ने जितना चंदा दिया है, उतना तो आयकर विभाग में उन्होंने रिटर्न भी दाखिल नहीं किया है, इसलिए उनको चंदा देने वाले लोगों की भी जांच होनी चाहिए. इस शिकायत पर आयकर विभाग की यह कार्रवाई हो रही है.
विपक्ष ने लगाया केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप
गौरतलब है कि आजम खान और उनसे जुड़े लोगों पर आयकर विभाग की कार्रवाई चल रही है. इसके लिए विपक्ष के नेता बीजेपी सरकार को घेरते हुए केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगा रहे हैं. सपा महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव ने तो यहां तक कह दिया कि इंडिया गठबंधन से डरी बीजेपी सरकार छापे की कार्रवाई कर रही है, इस पर बीजेपी विधायक आकाश सक्सेना ने पलटवार करते हुए कह दिया कि जब चोरों पर कार्रवाई हो रही है तो नेता इसे दूसरी तरफ मोड़ रहे हैं.