Azam Khan News: रामपुर में IT की रेड के बाद सपा नेता आजम खान की बिगड़ी तबीयत, टीम नहीं कर पा रही पूछताछ
Azam Khan Income Tax: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान पर आरोप है कि रामपुर में मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी बनाने में उनके ट्रस्ट के पास जो पैसा आया है, उसमें हेरफेर की गई है.
UP News: उत्तर प्रदेश के रामपुर (Rampur) में समाजवादी पार्टी (SP) के महासचिव और पूर्व मंत्री मोहम्मद आजम खान (Mohammad Azam Khan) के घर पर आयकर विभाग (Income Tax) की टीम छापेमारी कर रही है. इस दौरान आयकर विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि आजम खान की तबीयत बिगड़ गई है इसलिए अभी उनसे पूछताछ नहीं हो पा रही है. आयकर विभाग के अधिकारी कन्हैयालाल (Kanhaiyalal) ने बताया कि रामपुर में लगभग पांच जगह पर आयकर विभाग की टीम अलग-अलग स्थान पर छापेमारी की कार्रवाई कर रही है, जिसमें लगभग 40 कर्मचारी शामिल हैं.
कन्हैयालाल ने आगे बताया कि छापेमारी की कार्रवाई के दौरान एसएसबी के जवान भी सुरक्षा में लगे हुए हैं. आजम खान पर आरोप है कि मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी बनाने में उनके ट्रस्ट के पास जो पैसा आया है, उसमें हेरफेर की गई है. यूनिवर्सिटी के ट्रस्ट से जुड़े सभी लोगों के ठिकानों पर देश भर में आयकर विभाग की यह छापेमार कार्रवाई चल रही है. कन्हैयालाल ने यह भी बताया कि घर के अंदर आजम खान, उनकी पत्नी डॉक्टर तजीन फातिमा और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम मौजूद हैं. आजम खान के घर के बाहर उनके समर्थक भी मौजूद हैं और मीडिया का जमावड़ा भी लगा हुआ है.
सपा विधायक नसीर खान के घर पर भी छापेमारी
आयकर विभाग के अधिकारी ने बताया कि सुबह सवेरे से ही इनकम टैक्स की टीमें आजम खान के घर, उनके हमसफर रिजॉर्ट, जौहर यूनिवर्सिटी पर छापेमारी की कार्रवाई में जुटी हुई हैं. सपा विधायक नसीर खान के घर और फार्महाउस भी आयकर विभाग की कार्रवाई चल रही है. इसके अलावा रामपुर जिला सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष सलीम कासिम के यहां भी आयकर विभाग की कार्रवाई जारी है. आयकर विभाग के अधिकारी ने बताया कि अभी आजम खान से पूछताछ नहीं हो पाई है, क्योंकि उनकी तबीयत खराब है.
ये भी पढ़ें- Azam Khan: इनकम टैक्स के अधिकारियों को देखकर आजम खान ने सबसे पहले क्या कहा? सामने आई दोनों की बातचीत