Shivpal Yadav-Azam Khan Meet: उत्तर प्रदेश की सियासत में आज सबसे ज्यादा चर्चा शिवपाल यादव और आजम खान के बीच हुई मुलाकात को लेकर हो रही है. शुक्रवार सुबह शिवपाल यादव, सीतापुर की जेल में बंद आजम खान से मिले, दोनों नेताओं के बीच करीब एक घंटे तक बातचीत हुई. अखिलेश यादव से नाराजगी के बीच ये मुलाकात इसलिए भी अहम हो जाती है क्योंकि आजम भी सपा से नाराज बताए जा रहे हैं. भले ही आजम ने खुद कुछ न कहा हो लेकिन उनके समर्थक खुलकर सपा से विरोध जता चुके हैं. ऐसे में सवाल उठता है कि आजम खान अब किसके साथ हैं? क्या वो अब भी अखिलेश के साथ हैं या फिर चाचा शिवपाल के साथ मिलकर कोई नई रणनीति तैयार हो रही है.


शिवपाल ने सपा को सुनाई खरी खोटी


आजम खान से मुलाकात करने के बाद शिवपाल यादव ने जब मीडिया से बात की तो उन्होंने जमकर समाजवादी पार्टी को खरी खोटी सुनाई. उन्होंने कहा कि ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि सपा अपने सबसे वरिष्ठ नेता और संस्थापक सदस्य आजम खान के लिए न तो संघर्ष कर रही है और न ही मदद कर रही है. इसके साथ ही उन्होंने इस मामले पर जल्द ही सीएम योगी आदित्यनाथ से भी मुलाकात करने की बात कही. उन्होंने कहा कि आजम, समाजवादी पार्टी के संस्थापक सदस्य है. वे यूपी विधानसभा में सबसे वरिष्ठ और 10वीं बार के विधायक हैं. इसके साथ ही वो लोकसभा और राज्यसभा के सदस्य रह चुके हैं.


शिवपाल ने कहा कि इतने बड़े कद के व्यक्ति को उनकी पार्टी (सपा) ने मदद नहीं की है. आजम खान का मुद्दा नेताजी के नेतृत्व में लोकसभा में रखा जाना चाहिए, जिनके प्रधानमंत्री के साथ अच्छे संबंध हैं और प्रधानमंत्री भी उन्हें महत्व देते हैं.


जानिए किसके साथ हैं आजम खान?


वहीं जब उनसे ये सवाल किया गया कि आजम उनके साथ है या फिर अखिलेश के, तो इस सवाल के जवाब में प्रसपा प्रमुख ने कहा कि वो आजम के साथ हैं और आजम उनके साथ हैं. आगे की रणनीति के सवाल पर उन्होंने कहा कि उस पल का इंतजार करें. शिवपाल ने कहा कि "यहां से जाने के बाद मैं मुख्यमंत्री से समय लूंगा और आजम खान की बात उनके सामने रखूंगा, अगर वो संत दिल हैं, तो उनकी स्थिति जरूर समझेंगे.’’ आजम खान सीतापुर जेल में दो साल से अधिक समय से बंद हैं. अखिलेश यादव एक बार ही उनसे मिलने जेल गए थे. चर्चा है कि आजम खेमा इस बात से खफा हैं कि अखिलेश और सपा ने उनकी उपेक्षा की और मदद नहीं की. 


ये भी पढ़ें-


UP Politics: आजम खान से जेल में मिलने के बाद आई शिवपाल यादव की पहली प्रतिक्रिया, सपा को कटघरे में खड़ा किया


Loudspeaker Row: सीएम योगी के आदेश के बाद गोरक्षपीठ में कम हुई लाउड्स्पीकर की आवाज, धीमी आवाज में होगा मंत्रोच्चार