Azam Khan News: आजम खान के वकीलों ने सुनवाई के लिए ली 'तारीख पर तारीख', कोर्ट ने लगाया पांच हजार रुपये का जुर्माना
बीते 3 दिन से अदालत में गवाही देने के लिए गवाह लगातार आ रहा है. लेकिन आजम खान के वकील दिन प्रतिदिन कोई बहाना बनाकर तारीख पे तारीख ले रहे हैं.
![Azam Khan News: आजम खान के वकीलों ने सुनवाई के लिए ली 'तारीख पर तारीख', कोर्ट ने लगाया पांच हजार रुपये का जुर्माना Azam Khan lawyers took date on date for hearing court imposed a fine of Rs five thousand ann Azam Khan News: आजम खान के वकीलों ने सुनवाई के लिए ली 'तारीख पर तारीख', कोर्ट ने लगाया पांच हजार रुपये का जुर्माना](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/15/067bbc19d099600d743b9e5ef25dfba01671112774854208_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Azam Khan Latest News: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान के ऊपर अपने विधायक बेटे अब्दुल्लाह आजम खान के दो अलग-अलग जन्म प्रमाण पत्र बनवाए जाने का मामला अदालत में चल रहा है. बीते 3 दिन से अदालत में गवाही देने के लिए गवाह लगातार आ रहा है. लेकिन आजम खान के वकील दिन प्रतिदिन कोई बहाना बनाकर तारीख पे तारीख ले रहे हैं. ऐसे में आजम खान के वकीलों की ना नाकुर से नाराज जज ने जिरह के लिए अगली तारीख 19 दिसंबर तय कर दी और साथ ही आजम खान पर
₹5000 हर्जाना लगाने के आदेश पारित कर दिया है.
बीजेपी नेता और शहर विधायक और मुकदमें के वादी आकाश सक्सेना के वकील संदीप सक्सेना ने बताया, 'आज अब्दुल्ला आजम खान का जो मैटर था जन्म प्रमाण पत्र वाला, उसकी आज डेट थी पिछले 3 दिन से लगातार इसमें तारीख पड़ रही है और अदालत की तरफ से जो दिनेश गोयल गवाह है. वह उपस्थित होते हैं, कल भी इन्होंने एक एडजॉडमेंट दी और आज भी इन्होंने एडजॉडमेंट दी कि हमारे जो वकील है उनकी तबीयत खराब है. इसलिए वह उपस्थित नहीं हो सकते.'
वकील आकाश सक्सेना ने कही ये बात
बहस हुई उस प्रार्थना पत्र पर और अभियोजन की तरफ से एक विस्तृत आपत्ती दी गई लिखित में कि इन्होंने जो रीजन दिया है आज अपने प्रार्थना पत्र में मैरिज है या तबीयत खराब है तो उसके समर्थन में कोई भी दस्तावेज इन्होंने नहीं लगाए हैं. अदालत में बहस हुई और बहस के बाद अदालत ने आदेश किया है कि उनकी प्रार्थना पत्र को 19 तारीख में सुनवाई में लगा दिया है और ₹5000 का हरजा आजम खान पर लगा है. जुर्माना लगाने की वजह यह है कि अदालत यह देखती है की गवाह लगातार प्रतिदिन यहां आ रहा है और आप बिना किसी कारण की वजह से दिन ब दिन डेट लेते जा रहे हैं इस बात को लेकर एक हरजा डालता है कि मुलजिम को यह लगे कि हम गलत काम कर रहे हैं इसलिए उन्होंने आज ₹5000 का हरजा आजम खान पर डाला है। यह उनका जो जन्म प्रमाण पत्र का मामला है जो दो उन्होंने फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बनाए हैं उस मामले में रहा है इसमें अब अगली तारीख 19 दिसंबर लग गई है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)