UP News: गाजीपुर के सांसद अफजाल अंसारी बुधवार को प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत जखनिया विधानसभा के सादात और कनेरी में बने हुए सड़क का लोकार्पण करने के लिए पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने सड़कों का लोकार्पण किया और मोदी पर तंज करते हुए कहा कि अगर वैलेट पेपर से चुनाव हो जाए तो एक सप्ताह में मोदी सरकार की विदाई हो जाएगी. अगर नहीं होगी तो वह राजनीति से संन्यास ले लेंगे. वहीं आजम खान के चिट्ठी पर कहा कि जो उन्होंने महसूस किया है. उन्होंने लिखा है साथ ही उन्होंने सोनिया और सोरेश के चल रहे मामले पर कहा कि सोरेश को वह नहीं जानते.
आजम खान के द्वारा जेल से पत्र लिखा गया जिसमें उन्होंने मुसलमान की स्थिति पर लिखा है, इस पर गाजीपुर के सांसद अफजाल अंसारी ने कहा कि वह बड़े नेता है जो वह महसूस किए हैं. उन्होंने लिखा है उस पर आप किसी से कमेंट कैसे मांग सकते हैं. इस दौरान उन्होंने सोनिया और सोरेश को लेकर चल रही राजनीति पर कहा कि हमने सोरेश का नाम नहीं सुन रखा है कि वह क्या है एक चीज है. सुना है कि अडानी साहब पर अमेरिका ने डंडा क्यों चला रखा है.
सपा सांसद ने कहा कि इस मुद्दे पर आप सवाल मत कीजिएगा, एक मुद्दा चल रहा है कि लहसुन ₹400 से पार हो गया है. इस पर आप सवाल पूछेंगे नहीं कि जखनिया विधानसभा में लहसुन का क्या भाव है, मोदी जी ने एक नारा दिया था कि अबकी बार 400 के पार इसलिए लहसुन हो गया है 400 के पार. इस पर बात कीजिए नौजवान बेरोजगारों के सवाल पर बात कीजिए, एक ही दिन दो परीक्षा आमंत्रित कर दी गई. एक ही दिन 2 परीक्षाएं आमंत्रित की गई है. इसको लेकर बड़ा आंदोलन हुआ परीक्षा में भाग लेना चाहता है जो परीक्षार्थी दोनों की तैयारी कर रखा है.
संभल में बुलडोजर एक्शन पर सपा सांसद बोले- 'मुस्लिम मोहल्लों में खौफ पैदा करने के लिए चलाया'
कानून व्यवस्था पर उठाया सवाल
उन्होंने कहा कि एक परीक्षा से वंचित रह जाएगा, यह सरकार की कौन सी नीति है आम आदमी पढ़ा लिखा इंसान तेरा ईमान बोल दिया है. अनपढ़ और गवार जनता को मूर्ख बनाने के लिए धर्म को खतरे में बताया जा रहा है, इसलिए इस समय नौकरी की बात करना बेमानी है. इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत में भारत खोदो अभियान चल रहा है. देश में लोगों को थमने का प्रयास किया जा रहा है. आम जनता त्रस्त है कानून व्यवस्था की स्थिति बत से बत्तर है. आए दिन बलात्कार की घटनाएं हो रही हैं. गाजीपुर में भी बलात्कार की घटना हुई है. नाबालिक लड़की के साथ बलात्कार हुआ है.
गाजीपुर में अर्बन कोऑपरेटिव बैंक दिवालिया हो गया उसके बारे में कहा कि इसके बारे में आप लोगों को खबर है. सैकड़ों करोड़ रुपया गाजीपुर से लूट लिया गया और इसका गॉडफादर कौन है तो वह कोऑपरेटिव गुरु. महामहिम राज्यपाल जम्मू कश्मीर मनोज सिन्हा के राजनीतिक गुरु रहे हैं. वह उसके डायरेक्टर है उनके लिए कुछ नहीं कहेंगे क्योंकि वह गोलोक वासी हो चुके हैं. आज तक FIR होने के बाद भी अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है.