Azam Khan: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के नेता आज़म खान (Azam Khan) के फेंफड़े में सक्रमण पाया गया है. हालांकि डॉक्टरों ने बताया कि उनकी स्थिति अभी स्थिर और नियंत्रण में है. उन्हें बुधवार रात लखनऊ के मेदांता अस्पताल (Medanta Hospital) में भर्ती कराया गया था. सांस लेने में तकलीफ और न्यूमोनिया के कारण उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया था. 


क्रिटिकल केयर टीम की निगरानी में इलाज


मेदांता अस्पताल की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि आज जरूरी टेस्ट के बाद उनके फेंफड़े में संक्रमण पाया गया जिसका इलाज शुरू कर दिया गया था. उनको क्रिटिकल केयर टीम की निगरानी में रखा गया है. क्रिटिकल केयर टीम के सीनियर कंसलटेंट डॉक्टर  पुष्पेंद्र सांगवान  ने बताया  कि उनकी तबियत में आज सुधार देखा गया है. अभी उनकी स्थिति स्थिर एवं नियंत्रण में है. मेदांता लखनऊ की क्रिटिकल केयर  टीम के प्रमुख डॉ. दिलीप दुबे और उनकी टीम उनके बेहतर इलाज़ के लिए निरंतर प्रत्यनशील है. 


GRP Constable Murder Case: BSP के पूर्व सांसद उमाकांत यादव दोषी करार, सजा को लेकर सोमवार को सुनवाई


बता दें कि सीतापुर जेल से 27 महीने के बाद जमानत पर रिहा होने के बाद भी आजम खान को सांस संबंधी समस्या सामने आई थी और उन्हें दिल्ली के अस्पताल में भर्ती कराया गया था. एक तरफ आजम खान बीमार चल रहे हैं वहीं दूसरी ओर सपा में उनको लेकर ठनी हुई है. सपा चीफ अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल सिंह यादव और पार्टी महासचिव रामगोपाल यादव आपस में भिड़े हुए हैं. शिवपाल यादव ने योगी आदित्यनाथ से रामगोपाल यादव की मुलाकात पर सवाल पूछा है. दरअसल, इस मुलाकात में रामगोपाल ने सपा के कुछ नेताओं के खिलाफ हो रही कार्रवाई की सीबीआई जांच की मांग की थी. इस पर शिवपाल ने पूछा था कि न्याय की अधूरी लड़ाई क्यों लड़ी जा रही है. यह लड़ाई आजम खान के लिए क्यों नहीं लड़ी जा रही. 


ये भी पढ़ें -


Exclusive: 'नीतीश कुमार 7 जन्म में भी PM नहीं बनेंगे', यह कह आरसीपी सिंह ने JDU से दिया इस्तीफा, लगाए गंभीर आरोप