Rampur News: आजम खान के मीडिया प्रभारी फसाहत खान शानू को किया गया जिलाबदर, रामपुर में दिखे तो होंगे गिरफ्तार
समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के विधायक आजम खान (Azam Khan) के मीडिया प्रभारी और सपा नेता फसाहत खान शानू (Fasahat Khan Shanu) को जिला बदर कर दिया गया है.
UP News: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के विधायक आजम खान (Azam Khan) को लेकर यूपी का राजनीतिक पारा चढ़ा हुआ है. इसी बीच अब आजम खान के मीडिया प्रभारी और सपा नेता फसाहत खान शानू (Fasahat Khan Shanu) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. मीडिया प्रभारी के खिलाफ सख्त एक्शन लेते हुए जिला प्रशासन ने छह महीने के लिए जिला बदर कर दिया है. प्रशासन के इस एक्शन के बाद सपा नेता ओक रामपुर छोड़ना पड़ा है.
डीएम ने की पुष्टि
आजम खान के मीडिया प्रभारी फसाहत खान शानू को जिला प्रशासन ने छह महीने के लिए जिला बदर कर दिया है. प्रशासनीय एक्शन के बाद मीडिया प्रभारी ने रामपुर छोड़ दिया है. वहीं अगर अब वे रामपुर में दिखाई देते हैं तो पुलिस उनको गिरफ्तार करेगी. मीडिया प्रभारी को जिला बदर करने का आदेश एडीएम राम भरत तिवारी ने द्वारा दिया गया है. वहीं इसकी पुष्टि रामपुर के डीएम द्वारा की गई. बीते कई दिनों से फसाहत खान शानू को जिला बदर किए जाने की चर्चा जिले में हो रही थी. जिसकी पुष्टि करते हुए डीएम ने बताया कि उन्हें छह माह के लिए जिलाबदर किया गया है. इस दौरान वे अगर जिले की सीमा के अंदर पाए जाते हैं तो उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
अखिलेश यादव के खिलाफ दिया था बयान
बता दें कि आजम खान के मीडिया प्रभारी बीते दिनों अखिलेश यादव के खिलाफ बयान देकर सुर्खियों में आए थे. तब फसाहत खान शानू ने कहा था कि अखिलेश यादव ने आजम खान की बलि दे दी. उन्होंने कहा कि बीजेपी से हमारी क्या दुश्मनी थी लेकिन अखिलेश ने हमें बीजेपी का दुश्मन बना दिया. वे एकबार भी आजम खान से मिलने सीतापुर जेल भी नहीं गए.
चुनाव में जो 111 सीट आईं वो हमारी वजह से आईं फिर भी अखिलेश हमारे नहीं हुए. उन्होंने कहा था कि अखिलेश यादव को हमारे कपड़ों से बदबू आती है और वे आजम खान के बारे में बात तक करना पसंद नहीं करते हैं.
ये भी पढ़ें-
CM योगी आदित्यनाथ ने खुद को क्यों बताया महाभारत का अर्जुन? ये है बड़ी वजह