Azam Khan News: योगी कैबिनेट के फैसले से आजम खान की मुश्किलें बढ़ीं, लीज पर मिली जमीनें सरकार ने ली वापस
Azam Khan को योगी सरकार से एक और बड़ा झटका लगा है. सरकार ने मोहम्मद जौहर अली ट्रस्ट को दी गई कुछ जमीनें वापस ले ली हैं.
![Azam Khan News: योगी कैबिनेट के फैसले से आजम खान की मुश्किलें बढ़ीं, लीज पर मिली जमीनें सरकार ने ली वापस azam khan mohammad jauhar ali university land taken back by yogi government Azam Khan News: योगी कैबिनेट के फैसले से आजम खान की मुश्किलें बढ़ीं, लीज पर मिली जमीनें सरकार ने ली वापस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/28/8ac185798b1cbcf6e11e59af004bef791698509150622211_original.avif?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Azam Khan News: सीतापुर की जेल में बंद समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. आजम खान की मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी को लीज पर दी गई जमीन वापस ली गई है. उन्हें साल 2012 में लीज पर समाजवादी पार्टी की सरकार आने के बाद यह जमीन लीज पर दी गई थी. भारतीय जनता पार्टी के विधायक आकाश सक्सेना की शिकायत पर यह कार्रवाई की गई है.
अब योगी कैबिनेट की बैठक में फैसला लिया गया है कि योगी सरकार जौहर ट्रस्ट से सरकारी जमीन वापस लेगी. यह फैसला कैबिनेट की बैठक में लिया गया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आज अहम कैबिनेट बैठक हुई. लखनऊ स्थित लोकभवन में सुबह 11 बजे कैबिनेट बैठक हुई. करीब एक दर्जन से अधिक प्रस्तावों पर चर्चा हुई. सपा नेता आजम खान को बड़ा झटका लगा है. यूपी सरकार जौहर ट्रस्ट से कुछ सरकारी जमीन वापस ले ली है.
रामपुर में आजम खान का समाजवादी पार्टी कार्यालय दारुल अवाम और रामपुर पब्लिक स्कूल जिस जमीन पर संचालित है वह ज़मीन मुर्तुजा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की है जिसे माध्यमिक शिक्षा विभाग से आजम खान के जौहर ट्रस्ट ने 100 रुपये सालाना किराये पर लिया था. इसका उद्देश्य जौहर यूनिवर्सिटी के निर्माण के लिए यहां कार्यालय स्थापित करने का बताया गया था .
आकाश सक्सेना ने की थी शिकायत
उधर रामपुर के भाजपा विधायक आकाश सक्सेना ने शिकायत की थी कि जिस बिल्डिंग को जौहर यूनिवर्सिटी का कार्यालय संचालित करने के लिए लीज पर आजम खान ने लिया था उसमें आजम खान ने नियम शर्तो का उल्लंघन करते हुए उसमे अपना समाजवादी पार्टी का कार्यालय बना रखा है और एक हिस्से में उन्होंने अपना रामपुर पब्लिक स्कूल संचालित कर लिया है जो लीज की शर्तों का खुला उल्लंघन है.
इस शिकायत की जांच रामपुर जिला प्रशासन ने कराई तो आरोप सही पाए गए जिसकी रिपोर्ट जिला अधिकारी रामपुर ने मुरादाबाद मंडल के कमिश्नर आञ्जनेय कुमार सिंह के माध्यम से यूपी सरकार को भेज दी. जिस पर आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता वाली कैबनेट की बैठक में निर्णय लिया गया. योगी सरकार द्वारा आजम खान के जौहर ट्रस्ट की इस लीज को रद्द करने से आजम खान का सपा कार्यालय और रामपुर पब्लिक स्कूल बंद हो सकते हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)