Azam Khan News: समाजवादी पार्टी के नेता और यूपी सरकार में काबीना मंत्री रहे आजम खान को मिली सजा और जौहर यूनिवर्सिटी की जमीनें वापस लेने पर सुभासपा नेता ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) ने पहली प्रतिक्रिया दी है. 


उन्होंने कहा कि आजम खान जांच में दोषी पाए गए हैं. जो गलत करेगा, उसे सजा मिलेगी. उसमें घोटाले हुए हैं, इसे नकारा नहीं जा सकता है. सपा की सरकार में उनका जैसा जलवा था, उन्होंने अपने जलवे का पूरा लाभ लिया है.


राजभर ने आरोप लगाया कि कानूनों का उल्लंघन कर के सरकारी धन का बंदरबांट किया गया है. यूपी में बीजेपी की सहयोगी सुभासपा के नेता ने कहा कि लाभ लिया है कि कानूनी दायरे में फंसे हैं. जांच में दोषी पाए गए हैं. ये सब चीजें उजागर हुई हैं. धीरे-धीरे जांच में सब सामने आ रहा है. जो गलत करेगा, उसे सजा मिलेगी ही.


आजम से वापस ली गईं जमीनें
बता दें यूपी कैबिनेट ने मंगलवार को ही मौलाना अली जौहर यूनिवर्सिटी के लिए आजम खान को सपा सरकार में दी गई जमीनों में से कुछ को वापस लेने पर मुहर लगा दी है. कैबिनेट के इस फैसले से उस जमीन पर चल रहा रामपुर पब्लिक स्कूल और सपा का दफ्तर बंद हो जाएगा. आरोप है कि जिस उद्देश्य के लिए जमीन को आजम खान को लीज पर दिया गया था, वहां उसका सही उपयोग नहीं हो रहा था.


साल 2012 में सपा की सरकार बनने के कुछ दिनों बाद ही आजम खान को 100 रुपये सालाना की लीज पर यूनिवर्सिटी के लिए जमीनें आवंटित की गईं थी. जिलाधिकारी रामपुर की रिपोर्ट के आधार पर काबीना ने मंगलवार को कुछ जमीनें वापस लेने का फैसला किया. इस मामले में रामपुर से भारतीय जनता पार्टी के विधायक आकाश सक्सेना ने भी शिकायत कर जांच और कार्रवाई की मांग की थी. दीगर है कि आजम खान फिलहाल एक मामले में सीतापुर की जेल में बंद हैं.