एक महीने बाद रामपुर पहुंचे आजम खान ने लोगों को दी बकरीद की बधाई, अपने ऊपर दर्ज मुकदमों पर ये कहा
एक महीने बार रामपुर पहुंचे आजम खान ने लोगों को दी बकरीद की बधाई, अपने ऊपर दर्ज मुकदमे पर उन्होंने कहा कि मेरे ऊपर कोई मुकदमा दर्ज नहीं है, सारे मुकदमे यूनिवर्सिटी के खिलाफ दर्ज हैं। उन्होंने इस दौरान प्रदेश की योगी सरकार को भी निशाने पर लिया।
रामपुर, एबीपी गंगा। सपा के कद्दावर नेता और रामपुर से मौजूदा सांसद आजम खान एक महीने के बाद रामपुर पहुंचे और ईद-उल-अजहा के मौके पर ईदगाह में अपने समर्थकों के साथ नमाज अदा की। नमाज के बाद उन्होंने रामपुर की जनता से ईद मिली और सब लोगों को बधाई दी। ईद मिलने के बाद आजम खान ने मीडिया से बात की।
आजम खान ने कहा ईद अच्छे से मन जाए यही बहुत है, डर ये रहता है कि पता नहीं कब क्या हो जाए। आजम खान ने कहा कुर्बानी का मौका है, जितनी जिसकी कुर्बानी हो जाए अच्छा है। यह ईद कुर्बानी की कहलाती है। ये ईद कुर्बानी मांगती है।
अपने ऊपर दर्ज मुकदमों के सवाल पर आजम खान ने कहा कि ये सबको दिख रहा है कि कितना बड़ा जुल्म हमारे साथ हो रहा है। हमारे ऊपर कोई मुकदमा दर्ज नहीं है, सारे मुकदमें यूनविर्सिटी पर हैं। उन्होंने प्रदेश सरकार को निशाने पर लेते हुए आगे कहा कि स्कूलों के बच्चों के हाथ में झाड़ू देना चाहते हैं। आप से संडास साफ करवाना चाहते हैं। आप को गुलाम बनाना है। आपके हाथों में कलम कौन आने देगा और गैरों की शिकायत क्यों करते हो। अपनों से सवाल करो खुद अपने गिरेबान में मुंह डालकर देखें।
आजम खान ने अपने ऊपर चल रही कार्रवाई पर कहा कि सिवाय हैरत करने की और कुछ नहीं कहा जा सकता। यह सिर्फ लोकसभा का चुनाव जीतने के लिए किया गया, अब क्योंकि विधानसभा का उपचुनाव सामने है। यह जुल्म करके यूनिवर्सिटी बर्बाद करके चुनाव जीत लेंगे।यह भी पढ़ें:
AMU से आजम को निकाले जाने पर विश्वविद्यालय प्रशासन का कुछ भी कहने से इन्कार, पढ़ें- पूरी खबर जौहर युनिवर्सिटी में बन रहे मेडिकल कॉलेज में नहीं मिला कोई डॉक्टर, जांच टीम ने नोटिस चस्पा कियाआजम खान के खिलाफ वायरल हो रहा वीडियो, बुजुर्ग कारोबारी ने लगाया आरोप