UP News: सपा नेता आजम खान (SP Leader Azam Khan) की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. अब एक नई मुसीबत कद्दवार नेता के सामने खड़ी हो गई है. मामला रामपुर पब्लिक स्कूल का है. स्कूल प्रकरण (Rampur Public School Case) में कोतवाली पुलिस ने करीब दो हजार पन्नों की चार्जशीट दाखिल की है. सुरक्षा की दृष्टि से चार्जशीट को संदूक में बंद कर लाया गया था. अवलोकन के बाद कोर्ट ने मामले में 6 जून की तारीख मुकर्रर की है. आपको बता दें सपा शासनकाल के दौरान साल 2016 में बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से रामपुर पब्लिक स्कूल को मान्यता दी गई थी.


सपा के कद्दावर नेता आजम खान की नई आफत


आरोप है कि मान्यता प्राप्त करने के लिए फर्जी दस्तावेज पेश किए गए. मान्यता की फाइल में अग्निशमन विभाग की तरफ से अनापत्ति प्रमाण पत्र दूसरे स्कूल का लगाया गया था. मामले में सपा नेता आजम खान की पत्नी तंजीन फातिमा और बेसिक शिक्षा विभाग का बाबू तौफीक अहमद आरोपी हैं. तौफीक अहमद को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. आजम खान ने रामपुर पब्लिक स्कूल के नाम से रामपुर में 3 स्कूलों की मान्यता कराई थी. मान्यता कराने के लिए कूटरचित दस्तावेज तैयार करने का आरोप है.


दो हजार पन्नों की पुलिस ने दाखिल की चार्जशीट 


मामला रामपुर की कोर्ट में विचाराधीन है. पुलिस के मुताबिक चार्जशीट बेहद अहम है. इसलिए सुरक्षा की दृष्टि से संदूक में बंद कर कोर्ट परिसर तक चार्जशीट को पहुंचाया गया. आजम खान का रामपुर पब्लिक स्कूल जौहर ट्रस्ट से संचालित होता था. रामपुर की स्पेशल एमपी-एमएलए कोर्ट से हेट स्पीच केस में मिली राहत ने आजम खान के सामने दो हजार पन्नों की चार्जशीट ने मुश्किल खड़ी कर दी है. 


Ayodhya News: बृजभूषण शरण सिंह के समर्थन में उतरे अयोध्या के साधु संत, पॉक्सो एक्ट पर सरकार से की ये मांग