UP News: रामपुर (Rampur) लोकसभा सीट (Lok Sabha) पर होने जा रहे उपचुनाव के लिए सपा नेता आजम खान (Azam Khan) ने जनता से अपने चिर-परिचित अंदाज में पार्टी प्रत्याशी आसिम राजा के लिए वोट मांगा. उन्होंने कहा कि रामपुर के लोगों ने हमेशा एक रास्ता दिखाया है. वहीं, उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि जब वह विधानसभा पहुंचे तो सत्तारूढ़ पार्टी के विधायक उनसे नजरें नहीं मिला पा रहे थे. 


'हमसे आंख नहीं मिला पाए बीजेपी नेता' 


आजम ने करीब दो साल के बाद सीतापुर जेल से रिहा होने के बाद विधानसभा पहुंचने का भी जिक्र किया और बीजेपी नेताओं पर निशाना साधा. आजम ने कहा कि मैं एक दिन के लिए विधानसभा गया. बीजेपी के विधायक सिर नहीं उठा रहे थे क्योंकि उन्हें मालूम था कि वे मुझसे आंखें नहीं मिला सकेंगे. 


'हम रामपुर को दुनिया के नक्शे पर ले गए'


आजम ने कहा कि रामपुर ने हमेशा एक रास्ता दिखाया है. उन्होंने कहा, 'मैंने जब एक कहा था कि मैं आपके रामपुर को दुनिया के नक्शे पर ला दूंगा तो मेरा मजाक बनाया करते थे, मुझपर हंसा करे थे, मुझे पता था लोग हंसेंगे, लेकिन हम रामपुर को दुनिया के नक्शे पर ले आए.'  उन्होंने कहा कि रामपुर के लोगों पर उनका कितना हक यह उन्हें नहीं पता लेकिन रामपुर के लोगों का उनपर हक बनता है. उन्होंने कहा, ' मैं जिंदगी की आखरी सांस तक आपकी भलाई के लिए ना सिर्फ सोचता रहूंगा बल्कि लड़ता रहूंगा.'


Kanpur Violence: मोहम्मद इश्तियाक के घर पर चला बुलडोजर, अब हयात जफर के साथ रिश्तों की हो रही जांच


'सपा सरकार ने बनने से हैरान हूं'


आजम खान ने विधानसभा चुनावों के नतीजों पर हैरानी जताते हुए कहा, 'पूरा देश हैरान है कि उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार क्यों नहीं आई. यह बात समझ में ही नहीं आती. हमारा हिसाब फेल हो गया, खुद सरकार बनाने वालों की गणित फेल हो गई.  जीतने वालों को अपनी जीत पर भरोसा नहीं और हारने वालों को अपनी हार का यकीन नहीं, ये क्या हुआ है ये तो ऊपर वाला ही जानता है लेकिन हमें उसके फैसले के सामने सर झुका देना है. '


ये भी पढ़ें -


Azamgarh By Election: अनिल राजभर ने आजमगढ़ उपचुनाव को लेकर किया बड़ा दावा, सपा और ओमप्रकाश राजभर पर साधा निशाना