UP Politics: करीब ढाई साल बाद समाजवादी पार्टी के दफ्तर पहुंचे Azam Khan, दी ये प्रतिक्रिया
समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) विधायक आजम खान (Azam Khan) जेल से बाहर आने के बाद पहली बार लखनऊ स्थित पार्टी कार्यालय पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मीडिया के सवालों का जवाब दिया.
UP News: इसी साल मई में रामपुर (Rampur) सीट से समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) विधायक आजम खान (Azam Khan) जेल से बाहर आए हैं. वे सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) से अंतरिम जमानत मिलने के बाद बाहर आए हैं. बाहर आने के बाद से ही वे लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. अब सपा विधायक जेल से बाहर आने के बाद पहली बार लखनऊ में पार्टी कार्यालय पहुंचने को लेकर चर्चा में हैं.
ये पूरा मामला गुरुवार यानि 7 जून का है. जब समाजवादी पार्टी विधायकों की बैठक पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने बुलाई थी. इस बैठक में हिस्सा लेने के लिए आजम खान सपा कार्यालय पहुंचे. बात यहीं खत्म नहीं हुई, जब पार्टी की बैठक खत्म हुई तो अखिलेश यादव आजम खान को छोड़ने बाहर तक आए. ऐसे में ये स्पष्ट हो गया कि दोनों के बीच कोई नाराजगी नहीं है.
सपा से बिगड़ रहे हैं ओम प्रकाश राजभर के रिश्ते? अखिलेश यादव और सुभासपा के इस फैसले से मिले संकेत
ये अटलें हुई खत्म
हालांकि 27 महीनों बाद सीतापुर जेल से बाहर आने के बाद पहला मौका था जब आजम खान पार्टी कार्यालय पहुंचे. इससे पहले लगातार उनके और सपा प्रमुख के बीच नाराजगी की खबरें चल रही थी. लेकिन जब सपा विधायक बीमार होने पर अस्पताल में भर्ती हुए तो अखिलेश यादव उनसे मिलने गए. माना जा रहा है कि दोनों के बीच तभी से नाराजगी की खबरों पर विराम लग गया.
कही ये बात
इसके अलावा जब आजम खान पार्टी कार्यालय से बाहर निकले तो मीडिया ने उनसे इतने दिनों बाद कार्यालय आने पर सवाल किया तो उन्होंने कहा, "आपको कैसा लग रहा है, अगर अभी भी जेल से नहीं छुटे रहते तो अभी भी नहीं आते." जब उनसे यसवंत सिन्हा के चुनाव लड़ने पर सवाल हुआ तो आजम खान ने कहा, "आपने भी देखा और मैंने भी देखा की वो आए थे. आप रिपोर्ट करेंगे तो हम वोट करेंगे."
ये भी पढ़ें-
सपा की बैठक में नहीं बुलाए जाने से नाराज सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने बुलाई आपात बैठक!